दिल्ली को आवंटित 480 मिट्रिक टन की तुलना में 309 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली: आप ने अदालत से कहा

By भाषा | Updated: April 25, 2021 00:48 IST2021-04-25T00:48:13+5:302021-04-25T00:48:13+5:30

Delhi gets 309 metric tonnes of oxygen as compared to 480 metric tonnes allocated to AAP: AAP tells court | दिल्ली को आवंटित 480 मिट्रिक टन की तुलना में 309 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली: आप ने अदालत से कहा

दिल्ली को आवंटित 480 मिट्रिक टन की तुलना में 309 मिट्रिक टन ऑक्सीजन मिली: आप ने अदालत से कहा

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को आवंटित 480 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की तुलना में शुक्रवार को उसे 309 मिट्रिक टन चिकित्सकीय ऑक्सीजन मिली, जो शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट का अहम कारण है।

आप ने एक बयान में कहा कि शहर को आवंटित ऑक्सीजन की तुलना में लगातार रोजाना कम ऑक्सीजन मिल रही है, जिसके बाद यह संकट पैदा हुआ।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शनिवार को केन्द्र और दिल्ली सरकार को कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों को चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के मामले पर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया तथा कहा कि नागरिकों को मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता।

आप ने कहा कि अदालत ने दिल्ली के लिए ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने की अपनी जिम्मेदारी से बचने की केंद्र की ‘‘कोशिश को नुकसान’’ पहुंचाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi gets 309 metric tonnes of oxygen as compared to 480 metric tonnes allocated to AAP: AAP tells court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे