दिल्ली: सीवर में गिरे एमटीएनएल के तीन कर्मियों और एक रिक्शा चालक का शव बरामद, तीनों को बचाने उतरा था रिक्शा चालक

By विशाल कुमार | Published: March 30, 2022 07:05 AM2022-03-30T07:05:28+5:302022-03-30T07:08:05+5:30

मृतकों की पहचान एमटीएनएल के तीन कर्मियों-बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार के रूप में हुई है जो कि जनकपुरी स्थित प्रेम नगर के निवासी थे। वहीं, 38 वर्षीय सतीश, एक रिक्शा चालक है और रोहिणी सेक्टर 16 में रहता था।

delhi-four-die-in-sewer-line-bodies-recovered | दिल्ली: सीवर में गिरे एमटीएनएल के तीन कर्मियों और एक रिक्शा चालक का शव बरामद, तीनों को बचाने उतरा था रिक्शा चालक

दिल्ली: सीवर में गिरे एमटीएनएल के तीन कर्मियों और एक रिक्शा चालक का शव बरामद, तीनों को बचाने उतरा था रिक्शा चालक

Highlightsपुलिस ने बताया कि सीवर में गिरे तीन लोग एमटीएनएल के निजी अनुबंधित कर्मचारी हैं।एमटीएनएल के तीन कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में रिक्शा चालक सीवर में गिर गया।

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को सीवर में गिरे तीन श्रमिकों और उन्हें बचाने की कोशिश के दौरान अंदर फंसे एक रिक्शा चालक के शव को आज तड़के बरामद कर लिया गया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के सहायक कमांडेंट श्री निवास ने मीडिया को बताया कि शव सीवर लाइन से बरामद किए गए हैं। मंगलवार शाम करीब सात बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। देर रात तक जारी रहा राहत एवं बचाव कार्य अब खत्म हो गया है।

मृतकों की पहचान एमटीएनएल के तीन कर्मियों-बच्चू सिंह, पिंटू और सूरज कुमार के रूप में हुई है जो कि जनकपुरी स्थित प्रेम नगर के निवासी थे। वहीं, 38 वर्षीय सतीश, एक रिक्शा चालक है और रोहिणी सेक्टर 16 में रहता था।

पुलिस ने बताया कि सबसे पहले सीवर में गिरे तीन लोग निजी अनुबंधित कर्मचारी हैं, जो घटना के वक्त एमटीएनएल की लाइन पर काम कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को घटना को लेकर मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे समयपुर बादली पुलिस स्टेशन में फोन आया था। एमटीएनएल के तीन कर्मचारियों को बचाने के प्रयास में रिक्शा चालक सीवर में गिर गया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। दिल्ली दमकल सेवा को भी सूचित किया गया और बचाव अभियान शुरू किया गया। विशेष रूप से, बचाव अभियान के कारण क्षेत्र में यातायात की आवाजाही बाधित हो गई थी।

इस महीने की शुरुआत में, राष्ट्रीय राजधानी में अनधिकृत कॉलोनियों में 575 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने की एक परियोजना को दिल्ली जल बोर्ड ने मंजूरी दी थी।

Web Title: delhi-four-die-in-sewer-line-bodies-recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे