ठळक मुद्देदिल्ली के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) के कार्यालय में आग 5 जुलाई दोपहर 1.30 बजे लगी है। आग दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की इमारत में लगी है।
राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) कार्यालय में आग लग गई है। आग इतनी भयंकर है कि मौके पर दमकल की 22 गाड़ियां मौजूद है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या है। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। नुकसान पहुंचने की भी कोई खबर नहीं आई है। खबर में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की खबर 5 जुलाई दोपहर 1.30 बजे मिली। आग बुझाने में तकरीबन 60 दमकल विभाग के कर्मचाही लगे हुए हैं।