ठळक मुद्देपार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में सोमवार सुबह लगी थी आग, शॉर्ट सर्किंट की आशंकाग्निश्मन दस्ता को सुबह 7.30 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी
दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग (Parliament Annexe Building) की छठी मंजिल पर सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि, बाद में इसे बुझा लिया गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। फिलहाल इस हादसे में हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल सकी है।
बताया जा रहा है कि छठी मंजिल के इलेक्ट्रिक बोर्ड के पास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अग्निश्मन दस्ता को सुबह 7.30 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच होगी। इसके बाद ही पुख्ता तौर पर इस बारे में बताया जा सकेगा।