Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: ' उनकी तबियत ठीक नहीं', केजरीवाल को तंग किया जा रहा है, सुनीता केजरीवाल की आई प्रतिक्रिया
By धीरज मिश्रा | Published: March 28, 2024 04:12 PM2024-03-28T16:12:13+5:302024-03-28T16:28:31+5:30
Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उन्हें एक अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Photo credit twitter
Sunita Kejriwal On Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उन्हें एक अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया गया है। गुरुवार को कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल को पेश किया। कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी थी। वहीं, केजरीवाल ने अपना पक्ष रखा था। केजरीवाल ने कहा कि मेरे खिलाफ 4 बयान हैं।
Delhi CM Arvind Kejriwal's wife, Sunita Kejriwal says, "They are facing a lot of harassment. This dictatorship will not last. The public will respond to this. He [Arvind Kejriwal] is a diabetic patient, and his sugar level is low." pic.twitter.com/ZSwabif6on
— IANS (@ians_india) March 28, 2024
जिन बयानों के आधार पर चांदनी चौक का एक जेब कतरा ना पकड़ा जाए, उस बयान पर एक सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा लिया। कोर्ट ने अपने फैसले में केजरीवाल को राहत नहीं दी। वहीं, केजरीवाल को 1 अप्रैल तक रिमांड मिलने के बाद केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। शुगर लगातार लो हो रहा है। सुनीता ने कहा कि जनता जवाब देगी।
Sunita Kejriwal the wife of Delhi CM Arvind Kejriwal says the people of Delhi will give an answer to BJP.#ArvindKejriwal#AAP#BJPpic.twitter.com/dEpk0PJTjR
— Sneha Mordani (@snehamordani) March 28, 2024
केजरीवाल की रिमांड पर दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज सीएम ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है। ईडी द्वारा प्रस्तुत सभी आरोपपत्रों में से केवल चार में बिना किसी सबूत के उसके नाम का उल्लेख है। गोपाल राय ने कहा कि सरथ रेड्डी सीएम के खिलाफ बयान दिया था, उसे पहले ही रिहा कर दिया गया है। क्योंकि उसने चंदे के जरिए बीजेपी को रिश्वत दी थी।
VIDEO | "Today, CM (Arvind Kejriwal) has put forth his stand before the court. Out of all the chargesheets submitted by ED, only four of them mention his name without any evidence. The one (Sarath Reddy) who gave a statement against CM has already been released because he bribed… pic.twitter.com/o73u23L6bv
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2024
बीजेपी मांग रही है इस्तीफा
दिल्ली की कथित शराब घोटाला में गिरफ्तार हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग बीजेपी की ओर से तेज कर दी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा है कि अरविंद को इस्तीफा देना चाहिए। वहीं, एक निजी चैनल के कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि सरकार जेल से नहीं चलेगी। इसी से संबंधित जब केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।