टिड्डी दल हमला: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को गुरुग्राम के पास के इलाकों का दौरा करने के निर्देश

By भाषा | Published: June 27, 2020 04:23 PM2020-06-27T16:23:38+5:302020-06-27T16:23:38+5:30

टिड्डियों का दल शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम पहुंचा और अनेक स्थानों पर आसमान में टिड्डियों का जाल सा छा गया।

Delhi Environment Minister Gopal Rai calls emergency meeting after Gurugram locust attack | टिड्डी दल हमला: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को गुरुग्राम के पास के इलाकों का दौरा करने के निर्देश

टिड्डी हमले को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आपात बैठक बुलाई है। (फाइल फोटो)

Highlightsगोपाल राय ने टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई है।गोपाल राय ने कृषि विभाग के अधिकारियों को गुरुग्राम के पास के इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए।

नई दिल्ली।दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पड़ोसी राज्य हरियाण के गुरुग्राम में टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने बताया कि मंत्री ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। गोपाल राय ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आपात बैठक के बाद स्थिति से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर एक परामर्श जारी किया जाएगा।’’

उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को गुरुग्राम के पास के इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि विकास सचिव, मंडल आयुक्त, निदेशक, कृषि विभाग और दक्षिण तथा पश्चिम दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले दिन में टिड्डी दल हरियाण के गुरुग्राम पहुंचा और अनेक स्थानों पर आसमान में टिड्डियों का जाल सा छा गया। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इनके राष्ट्रीय राजधानी का रुख करने के आसार नहीं है। करीब दो किलोमीटर में फैले टिड्डी दल उपनगरीय शहर को पार करते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पहुंचे लेकिन दिल्ली का रुख नहीं किया।

टिड्डी चेतावनी संगठन, कृषि मंत्रालय से जुड़े के़ एल. गुर्जर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘टिड्डी दल पश्मिच से पूर्व की ओर आए हैं। इन्होंने पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे गुरुग्राम में प्रवेश किया।’’ उन्होंने बताया कि टिड्डी दल बाद में हरियाणा के पलवल की ओर बढ़ गए। गुरुग्राम के अनेक निवासियों ने ऊंची इमारतों से टिड्डियों के पेड़-पौधों पर और मकानों की छतों पर छा जाने के वीडियो साझा किए।

गोपाल राय ने टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई है। (फाइल फोटो)
गोपाल राय ने टिड्डी दल के हमले के मद्देनजर शनिवार को एक आपात बैठक बुलाई है। (फाइल फोटो)

टिड्डी दल बेवर्ले पार्क, गार्डन एस्टेट और हैरिटेज सिटी के अलावा दिल्ली से लगती सीमा पर सिकंदरपुर की इमारतों के ऊपर भी देखे गए। गौरतलब है कि मई में देश में टिड्डी दलों ने पहले राजस्थान में हमला किया। इसके बाद इन्होंने पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में फसलों को नुकसान पहुंचाया।

Web Title: Delhi Environment Minister Gopal Rai calls emergency meeting after Gurugram locust attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे