लाइव न्यूज़ :

Delhi Elections Results: कांग्रेस को पराजय का रंज नहीं, लेकिन भाजपा की हार से गदगद

By शीलेष शर्मा | Updated: February 12, 2020 04:46 IST

दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस मन बना चुकी थी कि वह यह चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को रोकने के लिए लड़ रही है, यही कारण था कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव प्रचार अभियान में नहीं उतरी और पूरा प्रचार अभियान स्थानीय नेताओं के हवाले कर दिया.

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा में खाता ना खुलने के बावजूद कांग्रेस को अपनी पराजय का रंज नहीं है.उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस बात से खुश है कि वह अपनी पूर्व निर्धारित रणनीति के अनुसार दिल्ली में भाजपा को रोकने में कामयाब हो गई.

दिल्ली की 70 सीटों वाली विधानसभा में खाता ना खुलने के बावजूद कांग्रेस को अपनी पराजय का रंज नहीं है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस इस बात से खुश है कि वह अपनी पूर्व निर्धारित रणनीति के अनुसार दिल्ली में भाजपा को रोकने में कामयाब हो गई.

इसके साफ संकेत उस समय सामने आए जब दिल्ली के प्रभारी पी.सी. चाको ने कहा ‘‘हम खुश है कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जो प्रचार किया उसे दिल्ली के लोगों ने पराजित कर दिया है.’’

पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला का मानना था कि गृहमंत्री ने धर्म और संप्रदाय के नाम पर दिल्ली को बांटने की कोशिश की लेकिन दिल्ली की जनता ने उसे नकार दिया.

दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस मन बना चुकी थी कि वह यह चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि भाजपा को रोकने के लिए लड़ रही है, यही कारण था कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव प्रचार अभियान में नहीं उतरी और पूरा प्रचार अभियान स्थानीय नेताओं के हवाले कर दिया. हालांकि राहुल गांधी ने कुछ चुनावी सभाएं की और दो में तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उनके साथ थी जो केवल एक महज एक औपचारिकता थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी एक प्रचार सभा में जाकर रस्म अदायगी की.

यह पूरी रस्म अदायगी इस रणनीति के तहत की जा रही थी कि कांग्रेस यदि दम-खम से चुनाव लड़ती है तो वह वोट काटने का काम ही कर पाएगी. उसे पता था कि दिल्ली में जीतना उसके लिए संभव नहीं है और इससे मतों का विभाजन होगा जिसका सीधा लाभ भाजपा को मिलेगा.  इस रोकने के लिए कांग्रेस ने एक सोची समझी रणनीति के तहत अन्य राज्यों की भांंति दिल्ली को चुना.  पार्टी की रणनीति है कि भाजपा को कमजोर करने के लिए जहां क्षेत्रीय दल मजबूत है उन्हें आगे रखा जाए.  झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, जैसे राज्यों के उदाहरण सामने है और वहीं प्रयोग कांग्रेस ने दिल्ली में दोहराया.  

कांग्रेस का साफ मानना है कि जिस राज्य में पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती उस राज्य में भाजपा को रोकने वाले दल को परोक्ष समर्थन दिया जाए ताकि 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को मनोवैज्ञनिक तरीके से इतना कमजोर कर दिया जाए जिसका लाभ सीधे-सीधे कांग्रेस को मिल सके. कांग्रेस की रणनीति का दूसरा हिस्सा गैर भाजपा दलों के साथ 2024 में चुनाव परिणामों के बाद तालमेल बैठाने का भी है. आज विधानसभा चुनावों में इन दलों के लिए रास्ता खोलकर कांग्रेस आगे का रास्ता मजबूर कर लेना चाहती है.

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9.7 फीसदी मत प्राप्त हुए थे जो की घटकर 4.26 फीसदी तक जा पहुंचे है हालांकि अंतिम गणना होनी बाकी है.

कांग्रेस को इस बात का कोई दु:ख नहीं कि वो चुनाव में शून्य पर पहुंच गई. वह मानती है कि एकता और अखंडता , धु्रवीकरण और नफरत की राजनीति को पराजित करने में वह कामयाब हुई है. चुनाव परिणाम आने से पहले हीकांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकर की और इस बात पर खुशी जाहिर की कि भाजपा को सत्ता से दूर रखने में वह कामयाब रही है. कांग्रेस ने अपने संसाधनों का भी कोई उपयोग इस चुनाव में नहीं किया नतीजा दिल्ली मे कहीं उसका प्रचार अभियान ही नजर नहीं आ रहा था क्योंकि उसकी निगाह 2024 के चुनाव पर है. इसी उदासीनता के कारण कांग्रेस के अनेक उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके. 

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्लीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आम आदमी पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल