लाइव न्यूज़ :

'पीएम को 'डंडे मारने' वाले राहुल गांधी की पार्टी जीरो पर आउट, चार सीटों पर 2957 वोट पाने वाली RJD भी बघार रही है हेकड़ी' 

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 11, 2020 20:42 IST

Delhi elections result 2020: आम आदमी पार्टी करीब-करीब 62 सीटें जीत रही है और बीजेपी आठ सीटों पर सिमट गई। पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए हैं। बीजेपी में शामिल हुए बागी आप नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार अखिलेशपति त्रिपाठी से करारी शिकस्त मिली है। 

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचंड जीत हासिल की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है।

दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचंड जीत हासिल की है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच राजनीति के तीर छोड़े जा रहे हैं। जहां कांग्रेस अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के हारने का जश्न मना रही है, वही बीजेपी उसे जीरो पर आउट होने की याद दिलाकर हमला बोल रही है। 

बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के दिग्गज नेता सुशील मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री को डंडे मारने की दुर्भावना रखने वाले राहुल गांधी की पार्टी को दिल्ली ने जीरो पर आउट किया और लालू की पार्टी 3 सीटों पर 500 से भी कम और कुल 4 सीट मिलाकर 2957 वोट प्राप्त करने के बाद भी हेकड़ी बघार रही है। जनता ने भाजपा को मुख्य विरोधी दल की भूमिका सौंपी है।'आम आदमी पार्टी करीब-करीब 62 सीटें जीत रही है और बीजेपी आठ सीटों पर सिमट गई। पार्टी के प्रमुख नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से विजयी हुए हैं। बीजेपी में शामिल हुए बागी आप नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में आप उम्मीदवार अखिलेशपति त्रिपाठी से करारी शिकस्त मिली है। 

आप सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सिसोदिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी को तीन हजार से अधिक मतों से पराजित किया। वह शुरुआती रुझानों में पिछड़ रहे थे। राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक की जगह चुनाव मैदान में उतरे राघव चड्ढा ने भी बीजेपी के अपने प्रतिद्वंद्वी सरदार आर. पी. सिंह को पराजित किया है। आप नेता आतिशी कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से जीत गई हैं। आठ फरवरी को हुए मतदान के बाद 593 पुरुष उम्मीदवारों और 79 महिला प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी थी। 

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में इस बार 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। 

बीते चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। AAP को जहां 54.3 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 32.2 और कांग्रेस को सिर्फ 9.7 फीसदी वोट मिले थे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।

टॅग्स :दिल्ली विधान सभा चुनाव 2020विधान सभा चुनाव २०२०भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)आम आदमी पार्टीसुशील कुमार मोदीकांग्रेसराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें