दिल्ली चुनावः सीएम केजरीवाल ने कहा, लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन

By भाषा | Published: February 6, 2020 01:20 PM2020-02-06T13:20:01+5:302020-02-06T13:57:54+5:30

भाजपा ने विधानसभा चुनावों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, नतीजे बताएंगे कि वह सफल हुई या नहीं। अगर ‘आप’ सत्ता में वापस आई तो दिल्ली सरकार की ‘‘निशुल्क योजनाएं’’ जारी रहेंगी, अगर जरूरत पड़ी तो हम और योजनाएं लाएंगे।

Delhi elections: CM Kejriwal said, people want to know who is the chief ministerial candidate of BJP | दिल्ली चुनावः सीएम केजरीवाल ने कहा, लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन

‘‘मैं अमित शाह से आग्रह करना चाहता हूं कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता न करें।’’

Highlightsकेजरीवाल ने पूछा कि अमित शाह को शाहीन बाग सड़क खाली कराने से क्या चीज रोक रही है।केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कहा कि भाजपा में कोई भी मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है।

दिल्ली की 70 सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होगी। केजरीवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा। उन्होंने पूछा कि क्या होगा अगर वह संबित पात्रा या अनुराग ठाकुर हुए।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश भी की और नतीजे बताएंगे कि वह सफल हुए या नहीं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘आप के मतदाता वे हैं जो अच्छी शिक्षा, चिकित्सीय सुविधा, आधुनिक सड़कें, 24 घंटे बिजली चाहते हैं।’’

शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जारी प्रदर्शन पर आप के संयोजक ने आरोप लगाया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की वजह भाजपा ने सड़कें साफ नहीं कराई है। केजरीवाल ने पूछा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह को मार्ग साफ करने से क्या रोक रहा है? सड़क जाम रखने में अमित शाह का क्या हित छुपा है? वे दिल्ली के लोगों को परेशान और प्रदर्शन पर गंदी राजनीति क्यों करना चाहते हैं?’’

भाजपा पर प्रहार जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी के नेता दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को ‘‘पूरी तरह भूल गए’’ हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ आप के सत्ता में वापस आने पर दिल्ली सरकार ‘‘मुफ्त योजनाएं’’ जारी रखेंगी, हम ऐसी जरूरत पड़ी तो ऐसी और योजनाएं लाएंगे।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा में कोई भी दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा, उन्होंने पूछा कि क्या होगा अगर वह (भाजपा) संबित पात्रा या अनुराग ठाकुर को चुनती है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूछा कि अमित शाह को शाहीन बाग सड़क खाली कराने से क्या चीज रोक रही है। भाजपा ने विधानसभा चुनावों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की, नतीजे बताएंगे कि वह सफल हुई या नहीं। अगर ‘आप’ सत्ता में वापस आई तो दिल्ली सरकार की ‘‘निशुल्क योजनाएं’’ जारी रहेंगी, अगर जरूरत पड़ी तो हम और योजनाएं लाएंगे।

 

Web Title: Delhi elections: CM Kejriwal said, people want to know who is the chief ministerial candidate of BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे