Breaking: दिल्ली में वोटिंग के बीच AAP और BJP कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2020 05:16 PM2020-02-08T17:16:43+5:302020-02-08T17:16:43+5:30

दिल्ली में विधानसभा चुनाव-2020: इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

Delhi Elections 2020: AAP and BJP worker fight in Rithala budh vihar phase -2 video | Breaking: दिल्ली में वोटिंग के बीच AAP और BJP कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, देखें वीडियो

Breaking: दिल्ली में वोटिंग के बीच AAP और BJP कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, देखें वीडियो

Highlightsपिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 67.08 फीसदी मतदान हुआ था।इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 70 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेज-2 में प्रिंस पब्लिक स्कूल के बाहर पोलिंग पर आप कार्यकर्ता और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई है। मारपीट का वीडियो एनबीटी ने जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दोनों ओर से लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं। एक शख्स कुर्सी उठाकर भी लोगों को पीटता दिख रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक किसी ने पीसीआर में कॉल करके आप और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता के बीच झड़प की जानकारी दी। जब एसएचओ अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक मामला खत्म हो चुका था। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने मामले में शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान जारी है और दिन में तीन बजे तक 41.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती तीन घंटे में मतदान की गति धीमी थी और इस वजह से मत प्रतिशत अपेक्षाकृत कम दिख रहा है।

इस चुनाव में 1.47 करोड़ लोग मताधिकार का प्रयोग करने योग्य हैं जो 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली की 70 सीटों के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), विपक्षी भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

पिछले विधानसभा चुनाव में दिल्ली में 67.08 फीसदी मतदान हुआ था। सुबह के समय मतदान कम रहने के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि दोपहर बाद मतदान गति तेज होने लगती है। जाफराबाद, शाहीन बाग और सीलमपुर जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों के बार लंबी कतारें देखी गई।

Web Title: Delhi Elections 2020: AAP and BJP worker fight in Rithala budh vihar phase -2 video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे