Delhi Election:ये सब चोर हैं जी, एक्टिंग आम आदमी की कर रहे हैं: सिसोदिया के OSD की गिरफ्तारी पर संबित पात्रा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 02:11 PM2020-02-07T14:11:04+5:302020-02-07T14:12:06+5:30

भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि "अति विनयम, धूर्त लक्षणम!" उन्होंने कहा कि ज़रुरत से ज़्यादा विनम्रता का दिखावा करने वाला अंदर से उतना ही चालाक होता है।

Delhi Election: These are all thieves, they are acting for the common man: manish Sasodia's OSD arrest pending | Delhi Election:ये सब चोर हैं जी, एक्टिंग आम आदमी की कर रहे हैं: सिसोदिया के OSD की गिरफ्तारी पर संबित पात्रा 

सांबित पात्रा का आम आदमी पार्टी पर हमला

Highlightsसिसोदिया पर गंभीर ने संस्कृत श्लोक के माध्यम से प्रहार किया।ने कहा कि यह अधिकारी मनीष सिसोदिया के लिए पैसा ऐंठने का काम कर रहा था।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रिश्वत मामले में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी धीरज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार धीरज गुप्ता पर भी रिश्वखोरी का आरोप है। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ये सब चोर हैं जी, ये सब मिले हुए हैं जी, एक्टिंग आम आदमी की कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अधिकारी मनीष सिसोदिया के लिए पैसा ऐंठने का काम कर रहा था। इसके अलावा भी कई भाजपा नेता सिसोदिया पर हमलावर हो गए। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि "अति विनयम, धूर्त लक्षणम!" उन्होंने कहा कि ज़रुरत से ज़्यादा विनम्रता का दिखावा करने वाला अंदर से उतना ही चालाक होता है।

बता दें कि सीबीआई का आरोप है कि धीरज गुप्ता गोपाल कृष्ण माधव का बिचौलिया है। 6 फरवरी की रात मनीष सिसोदिया के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD)गोपाल कृष्ण माधव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई के मुताबिक गिरफ्तार शख्स को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि दिल्ली सरकार की भूमिका की कोई बात अभी सामने नहीं आ है।

जानें क्या है पूरा मामला
सीबीआई अधिकारियों ने कहा था कि गोपाल कृष्ण माधव नामक अधिकारी को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय देर रात 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने कहा कि माधव को पूछताछ के लिए तत्काल सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। मामले की जांच जारी है। वह 2015 से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले की गई है। 

मनीष सिसोदिया ने OSD की गिरफ्तारी पर ट्वीट कर क्या कहा? 
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ''मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले 5 सालों में पकड़वाए है।'' 

 

English summary :
Delhi Election: These are all thieves, they are acting for the common man: manish Sasodia's OSD arrest pending


Web Title: Delhi Election: These are all thieves, they are acting for the common man: manish Sasodia's OSD arrest pending

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे