Delhi Election Results 2025: 'दिल्ली से AAP-दा गई', केजरीवाल की हार पर बीजेपी ने ली चुटकी, जारी किया पोस्टर

By अंजली चौहान | Updated: February 8, 2025 13:38 IST2025-02-08T13:35:56+5:302025-02-08T13:38:11+5:30

Delhi Election Results 2025: भाजपा के प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल को हराकर एक बड़े प्रतिद्वंद्वी साबित हुए। भ्रष्टाचार के आरोपों और 'शीश महल' विवाद से जूझ रहे केजरीवाल ने 2013 में पहली बार नई दिल्ली सीट जीती।

Delhi Election Results 2025 live AAP-Da Gayi from Delhi BJP takes dig at Arvind Kejriwal defeat releases poster | Delhi Election Results 2025: 'दिल्ली से AAP-दा गई', केजरीवाल की हार पर बीजेपी ने ली चुटकी, जारी किया पोस्टर

Delhi Election Results 2025: 'दिल्ली से AAP-दा गई', केजरीवाल की हार पर बीजेपी ने ली चुटकी, जारी किया पोस्टर

Delhi Election Results 2025: भारतीय चुनाव आयोग   आझ सुबह 8 बजे से दिल्ली विधानसभा चुनाव के मत की गणना कर रहा है। कई सीटों से नतीजे आने शुरू हो गए है जिसमें सबसे खास सीट नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र है। इस सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा के बीच मुकाबला था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3,182 मतों से हार गए। 

इस हार पर बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की चुटकी ली। उन्होंने एक पोस्टर जारी किया जिसमें 'दिल्ली से आप- दा गई', लिखा हुआ है और कैप्शन में अरविंद केजरीवाल की हार लिखा गया है।  

आईएएस से राजनेता बने केजरीवाल के लिए यह आश्चर्यजनक हार थी, जो अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से प्रमुखता में आए थे। केजरीवाल की आश्चर्यजनक हार ने आप की किस्मत को प्रतिबिंबित किया, जिसमें भाजपा 27 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापसी करने के लिए तैयार है।

भ्रष्टाचार के आरोपों और 'शीश महल' विवाद से जूझ रहे केजरीवाल ने तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को हराकर 2013 में पहली बार नई दिल्ली सीट जीती थी। उन्होंने 2015 और 2020 के चुनावों में भारी अंतर से हाई-प्रोफाइल सीट जीती।

Web Title: Delhi Election Results 2025 live AAP-Da Gayi from Delhi BJP takes dig at Arvind Kejriwal defeat releases poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे