Delhi Election: बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग का नोटिस, शाहीन बाग को बताया था 'मिनी पाकिस्तान'

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 24, 2020 10:00 IST2020-01-24T10:00:04+5:302020-01-24T10:00:04+5:30

शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' बताकर बुरे फंसे कपिल मिश्रा। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भेजा।

Delhi Election: Election Commission notice to BJP candidate Kapil Mishra, had told Shaheen Bagh 'Mini Pakistan' | Delhi Election: बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग का नोटिस, शाहीन बाग को बताया था 'मिनी पाकिस्तान'

मनोज तिवारी से शुभकामनाएं लेते कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsआम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्र को बीजेपी ने मॉडल टाउन से टिकट दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। उन्होंने शाहीन बाग को 'मिनी पाकिस्तान' और आठ फरवरी को 'इंडिया वर्सेज पाकिस्तान' वाला बयान दिया था। चुनाव आयोग ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर जवाब मांगा है। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से कपिल मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है।

कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। अरविंद केजरीवाल ने मतभेद के चलते 2017 में उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था। पिछले साल मिश्रा दल बदल कानून के तहत वह अयोग्य करार दिये गए। विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्र को बीजेपी ने मॉडल टाउन से टिकट दिया और उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के साथ है।

एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कपिल मिश्रा ने दावा किया कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’’ उन्होने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं।’ 

भाजपा नेता ने ट्वीट में आरोप लगाया कि शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का ‘‘कानून नहीं माना जा रहा है’’ और ‘‘पाकिस्तानी दंगाइयों’’ का दिल्ली की सड़कों पर ‘‘कब्जा’’ है। भाजपा उम्मीदवार ने एक अन्य ट्वीट में दावा किया, ‘‘आठ फरवरी के चुनाव में भाजपा दिल्ली में जीत रही है, डंके की चोट पर और 11 फरवरी 2020, सुबह 11 बजे तक घुँघरू सेठ (दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल) का इस्तीफा हो जाएगा। 

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि मॉडल टाउन विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा के नामांकन पत्र को रिटर्निंग अधिकारी की ओर से गलत तरीके से स्वीकार किया गया है। आम आदमी पार्टी ने निर्वाचन अधिकारी से मिश्रा की उम्मीदवारी रद्द करने का अनुरोध किया।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है। 11 फरवरी को मतगणना की जाएगा। यहां मुख्य मुकाबला तीन प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है।

Read in English

Web Title: Delhi Election: Election Commission notice to BJP candidate Kapil Mishra, had told Shaheen Bagh 'Mini Pakistan'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे