Delhi Earthquake: दिल्ली एनसीआर में झटके और दहशत के डरावने वीडियो आए सामने | Watch
By रुस्तम राणा | Updated: February 17, 2025 07:53 IST2025-02-17T07:53:53+5:302025-02-17T07:53:53+5:30
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

Delhi Earthquake: दिल्ली एनसीआर में झटके और दहशत के डरावने वीडियो आए सामने | Watch
Delhi Earthquake: सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों को अपनी इमारतों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर था।
नेटिज़ेंस ने भूकंप के झटकों को “सबसे भयावह भूकंप” और अपने जीवन के “सबसे डरावने मिनटों” में से एक बताया। राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों से सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई रहीं। एक वीडियो में भूकंप के बाद लोग अपने आवासीय परिसर के बाहर खड़े दिखाई दे रहे थे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन ज़मीन के नीचे चल रही हो। उन्होंने कहा, "यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत ज़्यादा थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज़ रफ़्तार से आई हो।"
इस बीच, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में भूकंप के समय छत का पंखा आगे-पीछे झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।
Delhi-NCR Earthquake: People rushed out of their houses as earthquake tremors hit Delhi-NCR early this morning. #Earthquake
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
(Full video is available on https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/bgzptCZrGb
Earthquake in Delhi NCR pic.twitter.com/XQwyhc8PvI
— Navneet K Singh (@Navneet_K_Singh) February 17, 2025
दिल्ली के एक इलाके में एक घर की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में शहर में भूकंप आने के समय टैंक के पाइप और तार भारी तीव्रता के साथ हिलते हुए दिखाई दिए।
#Earthquake shook @Delhi at 05:36 am today.@TV9Bharatvarsh@BBCHindi@BBCsarika@indiatvnewspic.twitter.com/j9kKxLSyDz
— Jeet Sharma (@jeetsharma) February 17, 2025
किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं आई। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। उस क्षेत्र के पास एक झील है और वहां हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं।