Delhi Earthquake: दिल्ली एनसीआर में झटके और दहशत के डरावने वीडियो आए सामने | Watch

By रुस्तम राणा | Updated: February 17, 2025 07:53 IST2025-02-17T07:53:53+5:302025-02-17T07:53:53+5:30

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

Delhi earthquake: Scary videos of tremors, panic emerge Watch | Delhi Earthquake: दिल्ली एनसीआर में झटके और दहशत के डरावने वीडियो आए सामने | Watch

Delhi Earthquake: दिल्ली एनसीआर में झटके और दहशत के डरावने वीडियो आए सामने | Watch

Highlightsराष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज सुबह करीब 5:36 बजे आया भूकंप भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर थाकिसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं आई

Delhi Earthquake: सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में 4 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों को अपनी इमारतों से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर था।

नेटिज़ेंस ने भूकंप के झटकों को “सबसे भयावह भूकंप” और अपने जीवन के “सबसे डरावने मिनटों” में से एक बताया। राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों से सोशल मीडिया पर तस्वीरें छाई रहीं। एक वीडियो में भूकंप के बाद लोग अपने आवासीय परिसर के बाहर खड़े दिखाई दे रहे थे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन ज़मीन के नीचे चल रही हो। उन्होंने कहा, "यह कम समय के लिए था, लेकिन तीव्रता बहुत ज़्यादा थी। ऐसा लगा जैसे कोई ट्रेन बहुत तेज़ रफ़्तार से आई हो।" 

इस बीच, माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किए गए एक अन्य वीडियो में भूकंप के समय छत का पंखा आगे-पीछे झूलता हुआ दिखाई दे रहा है।

दिल्ली के एक इलाके में एक घर की छत पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में शहर में भूकंप आने के समय टैंक के पाइप और तार भारी तीव्रता के साथ हिलते हुए दिखाई दिए।

किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं आई। भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। उस क्षेत्र के पास एक झील है और वहां हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते रहते हैं।

Web Title: Delhi earthquake: Scary videos of tremors, panic emerge Watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे