लाल किलाः रिहर्सल के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने मार्च किया, स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 13, 2019 07:46 PM2019-08-13T19:46:35+5:302019-08-13T19:46:35+5:30

लाल किले के आस-पास एनएसजी स्नाइपर, स्वात कमांडो और पतंग पकड़ने वालों की तैनाती समेत बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।

Delhi: Dress rehearsal held at Red Fort, earlier today, ahead of #IndependenceDay2019 | लाल किलाः रिहर्सल के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने मार्च किया, स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया

वायलेट लाइन पर कुछ स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध के अलावा मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रहेंगी। 

Highlightsहाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम यह उनका पहला संबोधन होगा।मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए समूचे शहर में यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये पहले ही परामर्श जारी कर दिया था।

लाल किले पर मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल हुयी। अधिकारियों ने बताया कि मुगल काल के लाल किले के समूचे परिसर में रिहर्सल के दौरान सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों ने मार्च किया व स्कूली बच्चों ने रिहर्सल के दौरान अपने कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।

लाल किले के आस-पास एनएसजी स्नाइपर, स्वात कमांडो और पतंग पकड़ने वालों की तैनाती समेत बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।

हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम यह उनका पहला संबोधन होगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए समूचे शहर में यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिये पहले ही परामर्श जारी कर दिया था।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि 15 अगस्त को वायलेट लाइन पर कुछ स्टेशनों पर प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध के अलावा मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य रहेंगी। 

Web Title: Delhi: Dress rehearsal held at Red Fort, earlier today, ahead of #IndependenceDay2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे