संसद के बाहर 'आप' सांसद राघव चड्ढा के सिर पर कौए ने मारी चोंच तो बीजेपी ने ली चुटकी, बोली- "झूठ बोले कौआ का काटे..."

By अंजली चौहान | Updated: July 26, 2023 14:35 IST2023-07-26T14:30:52+5:302023-07-26T14:35:40+5:30

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा पर संसद के बाहर एक कौवे द्वारा हमला किए जाने की तस्वीर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है।

delhi crow pecked at AAP MP Raghav Chadha's head outside the Parliament, BJP took a jibe, saying, Lying crow's bite | संसद के बाहर 'आप' सांसद राघव चड्ढा के सिर पर कौए ने मारी चोंच तो बीजेपी ने ली चुटकी, बोली- "झूठ बोले कौआ का काटे..."

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsसंसद में राघव चड्ढा पर कौए ने किया हमला बीजेपी ने कहा झूठ बोले कौआ काटेराघव चड्ढा पर कौए के हमले की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल

नई दिल्ली: संसद भवन में चल रहे मानसून सत्र में शामिल होने के लिए सभी सांसद भवन में पहुंच रहे हैं। बुधवार को आयोजित मानसून सत्र में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा भी शामिल होने के लिए पहुंचे लेकिन यहां उनके साथ कुछ अजीब घटना हो हुई।

दरअसल, राघव चड्ढा पर संसद परिसर में कौआ ने हमला कर दिया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में राघव चड्ढा संसद के बाहर नजर आ रहे हैं, जहां मॉनसून सत्र चल रहा है। वह फोन पर बात कर रहा था तभी एक कौआ उसके पास से निकल गया।

जैसे ही राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया की और चुप हो गए, पक्षी को उनके सिर के करीब उड़ते देखा गया। कौआ राघव चड्ढा के सिर पर हमला कर रहा था जिससे वह बचने की कोशिश कर रहे हैं। 

राघव चड्ढा पर कौए के हमले का ये फोटो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर कई लोग कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी आप सांसद पर चुटकी लेते हुए ट्वीट के जरिए तंज कसा है। 

बीजेपी ने राघव चड्ढा की ली चुटकी 

दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर राघव चड्ढा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "झूठ बोले कौआ काटे", आज तक सिर्फ सुना था आज देख भी लिया। इसी कड़ी में बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी 'राघव चड्ढा के सामने से गुजरते कौए' की फोटो ट्वीट की और उन पर तंज कसा। 

बग्गा ने कहा, "माननीय सांसद राघव चड्ढा जी पर एक कौवे द्वारा हमले की खबर से मेरा दिल बहुत व्यथित है। आशा है कि आप अच्छे स्वास्थ्य में हैं।"

गौरतलब है कि इसके बाद से सोशल मीडिया पर तेजी से कई यूजर्स राघव की फोटो के साथ झूठ बोले कौआ काटे लिख कर तंज कस रहे है। कई यूजर्स ने आप सांसद के कमेंट्स किए हैं।

बता दें कि मानसून सत्र के दौरान मणिपुर का मुद्दा उठाने को लेकर सदन में काफी हंगामा हो रहा है। इस हंगामे के कारण सभापति ने आप के सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया।

इस निलंबन के सामने आने के बाद पूरा विपक्ष एकजुट हो गया और सभापति की कार्रवाई को गलत बताया। विपक्ष की मांग है कि मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में बैठक कर बातचीत करें। 

Web Title: delhi crow pecked at AAP MP Raghav Chadha's head outside the Parliament, BJP took a jibe, saying, Lying crow's bite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे