चिदंबरम-कार्ती की बढ़ी मुश्किल! पिता-पुत्र के खिलाफ दिल्ली की अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामला फिर से खोला

By भाषा | Published: January 31, 2020 10:58 PM2020-01-31T22:58:24+5:302020-01-31T22:59:47+5:30

अदालत ने पिछले वर्ष सितम्बर में मामले को ‘अनिश्चित काल’ के लिए स्थगित कर दिया था (सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित किए बगैर)। अदालत ने कहा था कि दोनों जांच एजेंसियां ‘‘स्थगन के बाद स्थगन’’ की मांग कर रही थीं।

Delhi court reopens Aircel-Maxis case against P Chidambaram & his son Karti | चिदंबरम-कार्ती की बढ़ी मुश्किल! पिता-पुत्र के खिलाफ दिल्ली की अदालत ने एयरसेल-मैक्सिस मामला फिर से खोला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस मामले को फिर से खोला जिसमें सीबीआई और ईडी ने चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले मामले को ‘अनिश्चित काल’ के लिए स्थगित कर दिया गया था।

दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस मामले को फिर से खोला जिसमें सीबीआई और ईडी ने चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इससे पहले मामले को ‘अनिश्चित काल’ के लिए स्थगित कर दिया गया था। अदालत ने पिछले वर्ष सितम्बर में मामले को ‘अनिश्चित काल’ के लिए स्थगित कर दिया था (सुनवाई की अगली तारीख निर्धारित किए बगैर)। अदालत ने कहा था कि दोनों जांच एजेंसियां ‘‘स्थगन के बाद स्थगन’’ की मांग कर रही थीं।

अदालत ने पिता- पुत्र को अग्रिम जमानत भी दे दी थी। इसे दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है जो मामले पर चार मार्च को सुनवाई करेगी।

निचली अदालत ने 28 जनवरी को मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की और शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से स्थिति रिपोर्ट मांगी।

बहरहाल, उन्होंने और समय की मांग की और अदालत ने उन्हें दो हफ्ते का समय दे दिया। जिला न्यायाधीश सुजाता कोहली ने कहा कि आरोपपत्र में जिन आरोपों का जिक्र किया गया है वे ‘‘काफी गंभीर प्रकृति’’ के हैं और मामले को ‘‘अनिश्चित काल के लिए रोक कर रखना’’ न्याय के हित में नहीं है।

एजेंसियों की तरफ से पेश अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल संजय जैन ने रिपोर्ट दायर करने के लिए समय मांगा जिसकी अनुमति दे दी गई।

Web Title: Delhi court reopens Aircel-Maxis case against P Chidambaram & his son Karti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे