नई दिल्ली, 26 मई: नेशनल हेराल्ड मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। खबर के अनुसार आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई हुई।
स्वामी की द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसको खारिज कर दिया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की ओर से कुछ कागजात देने की मांग की गई थी।
दरअसल बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अदालत में अर्जी दी थी कि आयकर विभाग के जो दस्तावेज उनको मिले हैं उनको अदालत अपने रिकॉर्ड पर ले। इतना ही नहीं स्वामी ने इस केस से जुड़े कुछ दस्तावेज कांग्रेस से मांगे थे जो कि कांग्रेस की तरफ से उनको नहीं दिए गए। इसको लेकर भी स्वामी ने अदालत में अर्जी लगाई थी।