दिल्ली में फिर कोरोना के बढ़े मामले, पिछले 5 महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस

By विनीत कुमार | Updated: December 18, 2021 19:55 IST2021-12-18T19:42:29+5:302021-12-18T19:55:43+5:30

Coronavirus in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 86 नए मामले सामने आए। पिछले पांच महीनों में कोविड के दिल्ली में ये सबसे अधिक केस हैं।

Delhi corona cases jump 86 new covid cases, highest in 5 months | दिल्ली में फिर कोरोना के बढ़े मामले, पिछले 5 महीनों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस

दिल्ली में पांच महीनों में कोरोना के सबसे अधिक केस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में कोरोना के शनिवार को 86 नए मामले सामने आए, पांच महीनों में एक दिन ये सबसे अधिक।दिल्ली में यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड से किसी मौत की खबर नहीं है।दिसंबर में अब तक दिल्ली में दो लोगों की मौत कोरोना से हुई है, ओमीक्रोन के 22 मामले अब तक मिले हैं।

नई दिल्ली: कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर जारी चिंता के बीच देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 86 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 5 महीनों में दिल्ली में एक दिन में कोरोना के यह सबसे अधिक नए केस है।

दिल्ली में अभी संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है। वहीं, दिल्ली में यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड से किसी मौत की खबर नहीं है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 25,100 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी संक्रिय कोरोना मामले 484 हैं। इसमें 203 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दिल्ली में 8 जुलाई को आए थे 93 केस

स्वास्थ्य विभाग के डेटा के अनुसार दिल्ली में इससे पहले सबसे ज्यादा केस 8 जुलाई को सामने आए थे। दूसरी लहर से राहत के बाद 8 जुलाई को दिल्ली में कोरोना के 93 केस मिले थे। इसके बाद से नंबर लगातार नीचे गिरते गिए।

बहरहाल, दिल्ली में ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमण की बात करें तो शुक्रवार शाम तक दिल्ली में इसके कुल 22 मामले सामने आ चुके थे। शुक्रवार को दिल्ली में ओमीक्रोन के 12 नए मामले मिले थे।

महामारी के शुरू होने के बाद से दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 14 लाख 42 हजार 90 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें करीब 14.16 लाख लोग बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 85 मामले सामने आए थे। वहीं शुक्रवार को 69 केस मिले थे।

दिसंबर में दिल्ली में कोविड से 2 मौत

दिल्ली में 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इसमें दिसंबर में दो लोगों की मौत हुई। वहीं, नवंबर में 7 लोगों और अक्टूबर में 4 लोगों की जान गई। सितंबर में दिल्ली में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई। दिल्ली में बुधवार को 57 मामले मिले थे और संक्रमण दर 0.10 प्रतिशत था।

Web Title: Delhi corona cases jump 86 new covid cases, highest in 5 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे