दिल्ली कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 00:09 IST2021-02-01T00:09:49+5:302021-02-01T00:09:49+5:30

Delhi Congress passed resolution and requested Rahul Gandhi to become party president | दिल्ली कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया

दिल्ली कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित करके राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष बनने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 31 जनवरी दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद स्वीकार करने का अनुरोध करने सहित रविवार को तीन प्रस्ताव पारित किए।

कांग्रेस द्वारा जारी बयान के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में पारित दो अन्य प्रस्तावों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफों की मांग की गई।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और दिल्ली के लिए पार्टी प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने भी भाग लिया।

बयान के अनुसार, ‘‘पार्टी ने तीनों प्रस्ताव... राहुल गांधी से कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी असफलताओं के लिए इस्तीफा मांगने, आमसहमति से पारित किए।’’

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रस्ताव पेश किए थे।

कांग्रेस के प्रस्तावों पर भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

गोहिल ने कहा कि यह समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के निर्देशों और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली में एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का है।

बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों जगदीश टाइटलर और कृष्णा तीरथ, पूर्व सांसद रमेश कुमार और किरण वालिया, हारून यूसुफ आदि शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Congress passed resolution and requested Rahul Gandhi to become party president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे