दिल्ली के मुख्यमंत्री भाजपा के हमले के बावजूद कोविड-19 टीके की मांग करते रहेंगे : सिसोदिया

By भाषा | Updated: May 31, 2021 15:32 IST2021-05-31T15:32:51+5:302021-05-31T15:32:51+5:30

Delhi CM will continue to demand Kovid-19 vaccine despite BJP's attack: Sisodia | दिल्ली के मुख्यमंत्री भाजपा के हमले के बावजूद कोविड-19 टीके की मांग करते रहेंगे : सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री भाजपा के हमले के बावजूद कोविड-19 टीके की मांग करते रहेंगे : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 31 मई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेता जहां ‘‘आलोचना और दुर्व्यवहार’’ करते हैं वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल के हमले के बावजूद मुख्यमंत्री कोविड-19 के टीके की मांग करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए और टीके की मांग शुरू करते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने केजरीवाल की ‘‘आलोचना की और अपशब्द’’ कहे।

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘भाजपा के नेता केजरीवाल की आलोचना कर रहे हैं और उन्हें अपशब्द कह रहे हैं क्योंकि टीका प्रबंधन में वे अपनी सरकार की विफलता को छिपाना चाहते हैं। लेकिन वे चाहे जितना भी अपशब्द कहें, केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए टीका की मांग करते रहेंगे।’’

उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने दिल्ली में चिकित्सीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद कर दी थी और केजरीवाल ने लोगों का जीवन बचाने के लिए इसे बहाल करने की लड़ाई लड़ी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब टीका खरीदने का वक्त था तो भाजपा ‘‘चुनाव प्रबंधन करने और छवि चमकाने में’’ व्यस्त थी।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार दिल्ली के हर नागरिक का टीकाकरण कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi CM will continue to demand Kovid-19 vaccine despite BJP's attack: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे