'अब ये अन्ना हजारे जी के कंधे पर रख के बंदूक चला रहे हैं', बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए बोले केजरीवाल

By रुस्तम राणा | Published: August 30, 2022 05:36 PM2022-08-30T17:36:28+5:302022-08-30T17:41:59+5:30

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जनता भाजपा की नहीं सुन रही है और 'अब ये अन्ना हजारे जी के कांधे पर रख के बंदूख चला रहे हैं।' यह राजनीति में आम है।

Delhi CM Arvind Kejriwal Slams BJP over Anna Hazare remark | 'अब ये अन्ना हजारे जी के कंधे पर रख के बंदूक चला रहे हैं', बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए बोले केजरीवाल

'अब ये अन्ना हजारे जी के कंधे पर रख के बंदूक चला रहे हैं', बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए बोले केजरीवाल

Highlightsकेजरीवाल ने कहा- सीबीआई द्वारा सिसोदिया को अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गईआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बोले- जनता भाजपा की नहीं सुन रही है कहा- आप सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रही है

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ समाज सेवी अन्ना हजारे के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। केजरीवाल का आरोप है कि आप सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रही है। मंगलवार को दिल्ली के सीएम ने अन्ना हजारे के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद कहा, वे (भाजपा) कहते रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला हुआ है, लेकिन सीबीआई ने कहा कि कोई घोटाला नहीं है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, जनता भाजपा की नहीं सुन रही है और 'अब ये अन्ना हजारे जी के कंधे पर रख के बंदूख चला रहे हैं।' यह राजनीति में आम है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड को लेकर केजरीवाल ने कहा, जब हम सार्वजनिक जीवन में आते हैं तो हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। सीबीआई ने अपनी सारी जांच पूरी की। मनीष सिसोदिया से 14 घंटे तक पूछताछ की। उन्होंने उनके सवालों का संतोषजनक जवाब दिया। उनके लॉकर में कुछ नहीं मिला। तो, उन्हें अनौपचारिक क्लीन चिट दे दी गई।

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरिता विहार में एक निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल का दौरा भी किया। दिल्ली सीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल को लेकर बताया कि यहां 330 बेड का नया अस्पताल बनाया जा रहा है। 7 ऐसे अस्पताल महामारी के दौरान शुरू किए गए थे। 

गौरतलब है कि वरिष्ठ समाज सेवी अन्ना हजारे ने आम आदमी पार्टी की सरकार और सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हजारे ने कहा कि केजरीवाल सत्ता के नशे में डूब गए हैं। केजरीवाल को लिखे पत्र में अन्ना हजारे ने कहा है कि आप भी सत्ता के नशे में डूब गए हैं। एक बड़े आंदोलन से जन्मी एक पार्टी के लिए यह शोभा नहीं देता।

अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए अपने पत्र में अन्ना हजारे ने लिखा,"आपके मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मैं आपको खत लिख रहा हूं। पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार की शराब नीति को लेकर जो खबरें आ रही हैं उन्हें पढ़कर दुख होता है।" 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal Slams BJP over Anna Hazare remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे