दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- शहर में कोरोना से लड़ रहे सभी योद्धाओं की मौत पर मिलेगा एक करोड़

By अनुराग आनंद | Published: April 18, 2020 05:54 PM2020-04-18T17:54:46+5:302020-04-18T18:12:50+5:30

कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग COVID-19 से ग्रस्त पाए गए हैं।

Delhi CM Arvind Kejriwal said- 2274 samples were tested yesterday in which 67 people confirmed corona infection | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- शहर में कोरोना से लड़ रहे सभी योद्धाओं की मौत पर मिलेगा एक करोड़

अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों में मामलों की संख्या कम हो गई है।सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी लोगों से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में ही बंद रहें।

नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी का सबसे अधिक असर किन्हीं दो मेट्रो शहर में हुआ है तो वह महाराष्ट्र व दिल्ली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार शाम को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोरोना के चलते मदद करने वाले पुलिस, सिविल डिफेंस, प्रधानाचार्य, शिक्षकों को अगर कोरोना हो जाता है और इसके बाद उनकी मृत्‍यु हो जाती है तो ऐसे में उनके परिवार वालों को दिल्‍ली सरकार अपनी तरफ से एक करोड़ रुपये की सम्‍मान राशि देगी।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि 2274 नमूनों का कल परीक्षण किया गया जिसमें 67 मामलों का परीक्षण सकारात्मक हुआ है। 

सीएम ने कहा कि पिछले 2-3 दिनों में मामलों की संख्या कम हो गई है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामले में और भी कमी आएगी। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी लोगों से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में ही बंद रहें। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लोगों को खासा ध्यान रखने की जरूरत है। कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग COVID-19 से ग्रस्त पाए गए हैं। 

Web Title: Delhi CM Arvind Kejriwal said- 2274 samples were tested yesterday in which 67 people confirmed corona infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे