CM अरविंद केजरीवाल जेल जाने से बचने के लिए पहुंचे दिल्ली कोर्ट, कर दी ये बड़ी मांग

By आकाश चौरसिया | Updated: May 30, 2024 13:17 IST2024-05-30T12:53:35+5:302024-05-30T13:17:18+5:30

दिल्ली शराब घोटाला केस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2 जमानत याचिका दायर की है। इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज यानी गुरुवार को 2 बजे इस पर सुनवाई करेगा।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal moves Rouse Avenue Court seeking bail | CM अरविंद केजरीवाल जेल जाने से बचने के लिए पहुंचे दिल्ली कोर्ट, कर दी ये बड़ी मांग

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए एक्साइज पॉलिसी मामले में 2 जून को जेल जाने से बचने के लिए पहुंचे हैं। दिल्ली शराब घोटाला केस में सीएम केजरीवाल ने जमानत याचिका दायर की है। इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज यानी गुरुवार को 2 बजे इस पर सुनवाई करेगा। आबकारी नीति घोटाला केस में गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पहली बार नियमित जमानत की अर्जी लगाई है। अभी वह अंतरिम जमानत पर 1 जून तक जेल से बाहर हैं।

हालांकि, इससे पहले इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था। इसके बाद ही उन्होंने 2 जून को जेल में जाने से पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट जाने का फैसला लिया। सामने आई खबर की मानें तो अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में 2 अलग-अलग जमानत याचिकाएं दाखिल की हैं।

पहली जमानत याचिका दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित ईडी के मामले में नियमित जमानत की है। सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से दूसरी जमानत याचिका अंतरिम जमानत की है, जिसमें मेडिकल आधार पर 7 दिन (1 सप्ताह) की अंतरिम जमानत की मांग की है। दोनों जमानत याचिकाओं पर आज दोपहर 2 बजे विशेष सीबीआई जज कावेरी बावेजा की कोर्ट मे सुनवाई होगी।

दरअसल, अरविंद केजरीवाल को एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा था। शीर्ष अदालत ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग खारिज कर दी थी। अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका को तुरंत सूचीबद्ध करने की गुहार लगाई थी। मगर सुप्रीम कोर्ट ने मांग खारिज कर दी थी और निचली अदालत का दरवाजा खटखटाने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के संयोजक को 2 जून को सरेंडर करना होगा।

Web Title: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal moves Rouse Avenue Court seeking bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे