दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से, सीएम केजरीवाल ने कहा- गृह मंत्री अमित शाह से मिला, शाहीन बाग पर कोई बात नहीं हुई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2020 04:42 PM2020-02-19T16:42:31+5:302020-02-19T16:42:31+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल के कामकाज संभालने के बाद यह उनकी शाह के साथ पहली बैठक है। यह बैठक करीब 20 मिनट तक शाह के आवास पर चली। पहले यह बैठक गृह मंत्रालय में होनी थी।

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal A three-day assembly session has been called from 24th February | दिल्ली विधानसभा सत्र 24 फरवरी से, सीएम केजरीवाल ने कहा- गृह मंत्री अमित शाह से मिला, शाहीन बाग पर कोई बात नहीं हुई

दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान शाहीन बाग पर कोई बात नहीं हुई।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान शाहीन बाग पर कोई बात नहीं हुई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बुधवार को मुलाकात की। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल के कामकाज संभालने के बाद यह उनकी शाह के साथ पहली बैठक है। यह बैठक करीब 20 मिनट तक शाह के आवास पर चली। पहले यह बैठक गृह मंत्रालय में होनी थी।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की। काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेंगे।’’

शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान केजरीवाल पर आक्रामक निशाना साधा था। इस चुनाव में हालांकि भाजपा सिर्फ आठ सीटें ही जीत पाई और आम आदमी पार्टी के खाते में 62 सीटें आईं। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं। 

Web Title: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal A three-day assembly session has been called from 24th February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे