दिल्ली में मेडिकल स्टॉफ पर बढ़ा कोरोना का खतरा: कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित 3 पॉजिटिव, कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 के मरीज

By पल्लवी कुमारी | Published: April 9, 2020 09:35 AM2020-04-09T09:35:24+5:302020-04-09T09:35:24+5:30

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। मरने वालों की संख्या 166 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 540 नए मामले सामने आए हैं और 17 मौतें हुई हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। इसमें 5095 सक्रिय मामले, 473 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है।

Delhi Cancer Institute doctor including 3 Medical staff COVID 19 positive total 21 | दिल्ली में मेडिकल स्टॉफ पर बढ़ा कोरोना का खतरा: कैंसर हॉस्पिटल के डॉक्टर सहित 3 पॉजिटिव, कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड-19 के मरीज

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदिल्ली के बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं मौजपुर में मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 669 हो गई है।

नई दिल्ली: दिल्ली में मेडिकल स्टॉफ पर भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार के दिल्ली राज्य कैंसर चिकित्सा संस्थान (कैंसर हॉस्पिटल) के एक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ सदस्य और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में एक सफाई कर्मचारी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। कुल 21 स्वास्थ्य कर्मचारियों का टेस्ट पॉजिटिव आया है। भर्ती 19 मरीजों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। अस्पताल के 45 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। 

दिल्ली कैंसर हॉस्पिटल में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने के बाद  इंस्टीट्यूट का ओपीडी बंद है, लेकिन वार्ड अभी भी शुरू है। हॉस्पिटल के अंदर 60 लोग फंसे हैं। मरीजों को डिस्चार्ज या टेस्ट करने का प्रोटोकॉल नहीं है। अस्पताल में भर्ती सभी लोग कैंसर के मरीज हैं। 

 इससे पहले दिल्ली के बाबरपुर मोहल्ला क्लीनिक में एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं मौजपुर में मोहल्ला क्लिनिक का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। 

दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 669 हुई, 426 मरकज से संबंधित

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 669 हो गई है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 426 मामले पिछले महीने यहां निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं। मंगलवार रात तक जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 576 थी जबकि मृतकों की तादाद नौ थी।

Web Title: Delhi Cancer Institute doctor including 3 Medical staff COVID 19 positive total 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे