मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:56 IST2021-10-26T20:56:27+5:302021-10-26T20:56:27+5:30

Delhi cabinet meeting on Wednesday to include Ayodhya in free pilgrimage scheme | मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक

मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना में अयोध्या को शामिल करने के लिए दिल्ली मंत्रिमंडल की बुधवार को बैठक

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी के बुजुर्गों के लिए शुरू मुफ्त तीर्थ योजना में अयोध्या को शामिल करने के लिए बुधवार को दिल्ली मंत्रिमंडल की बैठक होगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अयोध्या यात्रा के दौरान की।

केजरीवाल ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन किए और इसके बाद हनुमान गढ़ी भी गए।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे होगी और इस दौरान मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में शामिल तीर्थस्थलों की सूची में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दी जाएगी।

बयान में कहा गया कि दिल्ली के लोग मुफ्त में श्रीराम की भूमि जा सकेंगे और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कर सकेंगे। दिल्ली सरकार वातानुकूलित रेलगाड़ियों, वातानुकूलित होटलों और यथा संभव सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं की व्यवस्था करेगी।

गौरतलब हे कि वर्ष 2019 में केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू इस योजना में हर साल 60 साल से अधिक उम्र के अर्हता वाले लोगों को एक सहायक के साथ मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi cabinet meeting on Wednesday to include Ayodhya in free pilgrimage scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे