Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 छात्रों की मौत

By आकाश चौरसिया | Updated: July 28, 2024 07:12 IST2024-07-28T06:51:17+5:302024-07-28T07:12:40+5:30

Delhi Coaching Incident: ओल्ड राजेंद्र नगर की IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से 2 छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई।

Delhi Basement IAS Coaching Center Old Rajendra Nagar filled with water 3 students died due drowning | Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर के IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, डूबने से 3 छात्रों की मौत

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsदिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में पानी भरने से तीन छात्रों की मौतहालांकि, राहत कार्य को लेकर आरोप लग रहा है कि इसे काफी देर से शुरू किया गयाजिसके चलते बच्चों की जान बचाई जा सकती थी, अब इसके पीछे की वजह पुलिस खंगाल रही है

Delhi Coaching Incident: देश की राजधानी में स्थित ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी अचानक भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। इस बात की पुष्टि अग्निशमन विभाग द्वारा की गई है। डिपार्टमेंट द्वारा बताया गया कि उन्हें रात 7 बजे अचानक रॉव आईएस स्टडी सेंटर से कॉल आया कि उनके यहां जलभराव हो गया है, जिसमें कुछ बच्चे फंस गए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा बचाव अभियान के दौरान घटनास्थल से एक छात्रा का शव बरामद किया गया। हालांकि, इस बीच पुलिस की ओर से बताया गया कि काफी मशक्क्त के बाद भी बच्चों को बचाया नहीं जा सका।  

हालांकि, अग्निशमन ने आगे बताया कि मृतक छात्रों में 2 लड़कियां और 1 छात्र शामिल हैं। वहीं, मिली सूचना के आधार पर दिल्ली की मंत्री आतिशी भी पहुंची। हालांकि, उनके आने से पहले ही  राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने मोर्चा संभाल लिया था।

बच्चों की जान बच सकती थी
वहां रह रहें लोगों के मुताबिक, बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलाने की अनुमति नहीं है, जबकि दिल्ली की ओल्ड राजेंद्र नगर की एमसीडी ने उन्हें अनुमति दे रखी है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 साल उन्हें हो गए हैं, लेकिन जलभराव की समस्या तो यहां खत्म नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने ये भी जलभराव की स्थिति पर नियंत्रण पाने का काम करीब 4 घंटे बाद शुरू हुआ, जो कि अगर पहले होता तो बच्चों की जान बचाई जा सकती थी।

डीसीपी ने कहा..
दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई। रेस्क्यू टीम ने एक और लड़की का शव बरामद किया है। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर कहा कि शाम 7 बजे सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक UPSC कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया। ऐसा लग रहा है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए।

Web Title: Delhi Basement IAS Coaching Center Old Rajendra Nagar filled with water 3 students died due drowning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे