नयी दिल्ली, 14 अगस्त दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को घोषणा की कि देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा को रोशन किया जाएगा।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, रविवार शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक विधानसभा को आगंतुकों के लिए खुला रखा जाएगा।
बयान में कहा गया है, ''दिल्ली पुलिस के संगीत बैंड और साहित्य कला परिषद के कई कलाकारों सहित अन्य कलाकारों की विशेष प्रस्तुति के साथ पुराने सचिवालय की रोशन ऐतिहासिक इमारत की सुंदरता को देखना एक सुखद अनुभव होगा।''
साल 2016 में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पहली बार इमारत को रोशन किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।