Patparganj Seat Result 2020: कांटे की टक्कर के बीच जीते मनीष सिसोदिया, बीजेपी के रवि नेगी हारे

By धीरज पाल | Published: February 11, 2020 03:05 PM2020-02-11T15:05:23+5:302020-02-11T15:11:38+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो रहे हैं। मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से तीसरी बार विधायक बने है।

delhi assembly Seat Result 2020: Manish Sisodia win from Patparganj BJP's Ravi Negi lost | Patparganj Seat Result 2020: कांटे की टक्कर के बीच जीते मनीष सिसोदिया, बीजेपी के रवि नेगी हारे

मनीष सिसोदिया

Highlights2015 में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को भारी अंतर से हराते हुए एक बार फिर विधायक बने।बीजेपी के रवि नेगी दूसरे नंबर पर रहे।

दिल्ली के पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले में मनीष सिसोदिया जीत हासिल की। इस सीट पर बीजेपी के रवि नेगी दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंन मनीष सिसोदिया को कड़ा मुकाबला दिया। सिसोदिया पटपड़गंज सीट से तीसरी बार विधायक बने है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं फिर से पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर खुश हूं। बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने ऐसी सरकार चुनी जो लोगों के लिए काम करती है।


यहां कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा तीन बार जीत दर्ज की है। इस सीट से बीजेपी अंतिम बार 1993 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। सिसोदिया को 41 फीसदी वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार नुकुल को 32 फीसदी वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार को 23 फीसदी वोट मिले थे।

2015 में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को भारी अंतर से हराते हुए एक बार फिर विधायक बने। उन्हें 53 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को 33 फीसदी वोट मिले थे।

Web Title: delhi assembly Seat Result 2020: Manish Sisodia win from Patparganj BJP's Ravi Negi lost

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे