दिल्ली चुनावः तारीखों के ऐलान से पहले अमित शाह ने कहा- केजरीवाल ने राजधानी की जनता की आंख में झोंकी धूल 

By रामदीप मिश्रा | Published: January 6, 2020 01:48 PM2020-01-06T13:48:56+5:302020-01-06T13:48:56+5:30

'साइकलिंग एवं वाकिंग ट्रैक' को बनाने में कुल लागत 500 करोड़ रुपये की आएगी। इसके चार साल में पूरा होने की उम्मीद है। पूरा नेटवर्क 200 किमी से अधिक का होगा। प्रथम चरण में 36 किमी होगा।

delhi assembly polls: AAP Govt in Delhi has caused the most harm to the poor of Delhi says Amit Shah | दिल्ली चुनावः तारीखों के ऐलान से पहले अमित शाह ने कहा- केजरीवाल ने राजधानी की जनता की आंख में झोंकी धूल 

File Photo

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (06 जनवरी) को दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद में सोमवार को 'दिल्ली साइकल वाक' परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब दिल्ली के ये नए रास्ते पर 50 लाख से ज्यादा यात्री साइकल पर जाएंगे तो साइकल चलाना ही फैशन होने वाला है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने गरीबों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। केजरीवाल ने सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं होने दे रहे हैं। लोग आपको देख चुके है। आम आदमी पार्टी को एमसीडी  और लोकसभा चुनावों में सफाया किया जा चुका है।

शाह ने कहा, 'केजरीवाल जी आपके मन में भय है कि अगर आयुष्मान योजना दिल्ली में चालू हो गई तो दिल्ली की जनता और मोदी जी के बीच में जुड़ाव आ जाएगा। केजरीवाल जी मैं बता दूं कि आप गलत सोच रहे हो, जुड़ाव हो चुका है और दिल्ली की जनता मोदी जी के साथ है।'

उन्होंने कहा, 'केजरीवाल जी आपने दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा था जिनकों आज भी दिल्ली की जनता ढूंढ रही है कि कहां लगे हैं? दिल्ली में पांच साल की जगह पांच महीने की सरकार चली। पांच साल में केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया बस पांच महीने में विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया।'

आपको बता दें कि 'साइकलिंग एवं वाकिंग ट्रैक' को बनाने में कुल लागत 500 करोड़ रुपये की आएगी। इसके चार साल में पूरा होने की उम्मीद है। पूरा नेटवर्क 200 किमी से अधिक का होगा। प्रथम चरण में 36 किमी होगा। इसके लिए तीन लाइनों का चयन किया गया है: नीलगाय लाइन (बदरपुर से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन), पीकॉक लाइन (मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन से वसंत कुंज मॉल) और बुलबुल लाइन (चिराग दिल्ली से नेहरू प्लेस एवं इस्कॉन मंदिर)। 

इन इलाके में पड़ने वाले जंगलों में कई उपेक्षित झीलें भी हैं, जिनमें से कुछ विलुप्त हो गई हैं। इसलिए यह परियोजना उन झीलों का पुनर्जीवन भी करेगा। ट्रैक पर हर 100 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।

Web Title: delhi assembly polls: AAP Govt in Delhi has caused the most harm to the poor of Delhi says Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे