Delhi Assembly Polls 2025: सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ेंगे?, बसपा प्रमुख मायावती का ऐलान, 15 जनवरी को पहली सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 1, 2025 17:30 IST2025-01-01T17:29:37+5:302025-01-01T17:30:42+5:30

Delhi Assembly Polls 2025: ये समन्वयक अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देंगे और उन्हें बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) को भेजेंगे। उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय इन सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा।

Delhi Assembly Polls 2025 live updates contest elections all 70 seats BSP chief Mayawati announces first list on January 15 | Delhi Assembly Polls 2025: सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ेंगे?, बसपा प्रमुख मायावती का ऐलान, 15 जनवरी को पहली सूची

file photo

Highlightsचयन प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जोन में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।उम्मीदवारों की सूची 15 जनवरी तक तय होने की उम्मीद है।बसपा ने दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ा था।

Delhi Assembly Polls 2025: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ सकती है तथा उम्मीदवारों की पहली सूची जनवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शहर को पांच जोन में बांटा गया है और सभी जोन में उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव ‘दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण’ दोनों हैं। पदाधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जोन में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने कहा, “ये समन्वयक अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देंगे और उन्हें बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) को भेजेंगे। उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय इन सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा।” उम्मीदवारों की सूची 15 जनवरी तक तय होने की उम्मीद है।

बसपा ने दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। बसपा को 0.71 प्रतिशत मत मिले थे। पार्टी ने 2015, 2013 और 2008 में भी राजधानी की सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ा था।

बसपा पदाधिकारी ने बताया कि फिलहाल जमीनी स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें हो रही हैं, जिनमें मुख्य मुद्दों और एजेंडों पर चर्चा की जा रही है तथा इन चर्चाओं के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव प्रचार अभियान पांच जनवरी से शुरू होने की संभावना है।

Web Title: Delhi Assembly Polls 2025 live updates contest elections all 70 seats BSP chief Mayawati announces first list on January 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे