Delhi Assembly Polls: 'ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है' भाजपा की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने AAP पर बोला जमकर हमला
By रुस्तम राणा | Updated: January 5, 2025 14:49 IST2025-01-05T14:40:06+5:302025-01-05T14:49:21+5:30
दिल्ली के रोहिणी में रविवार को आयोजित भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। उन्होंने अपने भाषण में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया।

दिल्ली में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को रोहिणी में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिल्ली विधानसभा में भी कमल खिलने वाला है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया।
रैली में मोदी ने कहा, "दिल्ली पर आपदा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती...केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है।" उन्होंने आगे कहा, "आज ही एक बड़े अखबार ने सीएजी (CAG) रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है।"
शीशमहल को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता ने कोरोना काल को लेकर भी AAP पर हमला किया। उन्होंने कहा, "जब दिल्ली के लोग कोरोनो से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे। तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था। इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है... इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहे हैं... आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।"
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल्ली पर आपदा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती...केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है। आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल… pic.twitter.com/n13u6M3dIp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 5, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपदा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। AAP-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है... दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।" उन्होंने कहा, ने कहा, "जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है... जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची, तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है। बीते एक दशक में दिल्ली-NCR में मेटो नेटवर्क दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं। आज जनकपुरी और कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है। ये जो नमो रेल प्रोजेक्ट है ये भी केंद्र सरकार बना रही है।"