Delhi Assembly Elections Results: भाजपा के मौजूदा 3 विधायक अपनी सीट से आगे, BJP को 10 सीट का फायदा

By भाषा | Published: February 11, 2020 01:25 PM2020-02-11T13:25:28+5:302020-02-11T13:25:28+5:30

निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रधान मुस्तफाबाद सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के हाजी यूनुस से 26,000 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता रोहिणी सीट से करीब 2,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

Delhi Assembly Elections Results: BJP's current 3 MLAs ahead of their seats, BJP gains 10 seats | Delhi Assembly Elections Results: भाजपा के मौजूदा 3 विधायक अपनी सीट से आगे, BJP को 10 सीट का फायदा

भाजपा ने 2015 में 3 सीट जीत दर्ज की थी। 2020 में 13 सीट पर आगे है।

Highlightsविश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा को 8,770 मतों की बढ़त मिली हुई है।दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को तीन और आप को 67 सीटें मिली थी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन मौजूदा विधायक- विजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा और जगदीश प्रधान अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रधान मुस्तफाबाद सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के हाजी यूनुस से 26,000 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता गुप्ता रोहिणी सीट से करीब 2,000 मतों से आगे चल रहे हैं।

विश्वास नगर में शर्मा को 8,770 मतों की बढ़त मिली हुई है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शनिवार को हुआ था। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आप 56 सीटों पर जबकि भाजपा 14 सीटों पर आगे चल रही है। दिल्ली में 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को तीन और आप को 67 सीटें मिली थी। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था। भाजपा ने 2015 में 3 सीट जीत दर्ज की थी। 2020 में 13 सीट पर आगे है।

Web Title: Delhi Assembly Elections Results: BJP's current 3 MLAs ahead of their seats, BJP gains 10 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे