Delhi Assembly Elections 2025: बीजेपी ने शुरू की तैयारी?, 12-सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की घोषणा, 3 पूर्व केंद्रीय शामिल, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 05:40 IST2024-11-17T05:39:24+5:302024-11-17T05:40:43+5:30

Delhi Assembly Elections 2025: हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी और विजय गोयल के अलावा अरविंदर सिंह लवली, प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय तथा विधायक अजय महावर सहित पार्टी के अन्य अनुभवी नेता शामिल हैं।

Delhi Assembly Elections 2025 BJP starts preparations 12-member manifesto committee announced, 3 former central included, see list | Delhi Assembly Elections 2025: बीजेपी ने शुरू की तैयारी?, 12-सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की घोषणा, 3 पूर्व केंद्रीय शामिल, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsसड़कें, नालियां, पेयजल और नागरिक बुनियादी ढांचे जैसी बुनियादी सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं।भाजपा के घोषणा-पत्र में बताया जाएगा कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो कैसे बदलाव लाया जाएगा।दिल्ली में 70 सीट के लिए फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में 12-सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की घोषणा की। यह समिति अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के लिए अपने चुनावी वादों और दृष्टिकोण को बताएगी। दिल्ली भाजपा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि समिति में तीन पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी और विजय गोयल के अलावा अरविंदर सिंह लवली, प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय तथा विधायक अजय महावर सहित पार्टी के अन्य अनुभवी नेता शामिल हैं।

बिधूड़ी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन में दिल्ली एक "झुग्गी-झोपड़ी" में बदल गई है, जहां सड़कें, नालियां, पेयजल और नागरिक बुनियादी ढांचे जैसी बुनियादी सुविधाएं ध्वस्त हो गई हैं और भाजपा के घोषणा-पत्र में बताया जाएगा कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो कैसे बदलाव लाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘घोषणा-पत्र दस्तावेज में यह भी बताया जाएगा कि भाजपा किस तरह से दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं और जरूरतों को पूरा करेगी, जिन्हें ‘आप’ ने नजरअंदाज किया और (जनता को) धोखा दिया।’’ बिधूड़ी ने कहा कि घोषणा-पत्र तैयार करने से पहले जनता से व्यापक प्रतिक्रिया ली जाएगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि घोषणा-पत्र समिति की पहली बैठक रविवार को होगी।

दिल्ली में 70 सीट के लिए फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों 2015 और 2020 में आप ने भाजपा को करारी शिकस्त दी थी। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि भाजपा, आम आदमी पार्टी की सरकार की चल रही मुफ्त योजनाओं में कोई बदलाव नहीं करेगी और इसके बजाय लोगों को पहले से मिल रही सुविधाओं और सेवाओं को बढ़ाने की कोशिश करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि मुफ्त बिजली जैसी योजनाएं जारी रहेंगी और इनका लाभ दिल्ली के मध्यम वर्ग को भी मिलेगा।’’ अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप आरोप लगाती रही है कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है तो मुफ्त बिजली, पानी, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी योजनाएं खत्म हो जाएंगी।

विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में आप की पदयात्रा के दौरान केजरीवाल ने पार्टी के लिए वोट मांगे और चेतावनी दी कि अगर चुनाव के बाद वह मुख्यमंत्री नहीं बने तो दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति खराब हो जाएगी, बिजली कटौती और उच्च बिजली बिल फिर से आ जाएंगे और भाजपा मुफ्त योजनाएं बंद कर देगी।

Web Title: Delhi Assembly Elections 2025 BJP starts preparations 12-member manifesto committee announced, 3 former central included, see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे