दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची, AQI 380 के पार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 7, 2019 11:22 AM2019-12-07T11:22:21+5:302019-12-07T11:22:21+5:30

Delhi Air Quality: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी बेहद खराब स्थिति में रही और कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया

Delhi Air Quality reaches in Very Poor category, Index Crosses 380 Mark | दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंची, AQI 380 के पार

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन भी रही खराब

Highlightsदिल्ली में लगातार तीसरे दिन प्रदूषण की स्थिति बेहद खराबदिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 380 के पार पहुंचा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु की गुणवत्ता की स्थिति लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी खराब रही। 

SAFAR के मुताबिक, वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह है, हवा के बहाव की व्यापकता और वेंटिलेशन गुणांक में कमी है, जो प्रदूषण कम करके अनुकूल वातावरण बनाते हैं।

0-50 AQI को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 को गंभीर श्रेणी और 500 के पार को 'आपात' माना जाता है।

दिल्ली के कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI)

एएनआई के मुताबिक, शनिवार सुबह 9 बजे धीरपुर में AQI 379 था, जबकि मथुरा रोड में ये 425 के साथ 'गंभीर' श्रेणी में था। वहीं पूसा, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और दिल्ली यूनवर्सिटी के पास AQI क्रमश: 352, 403 और 380 रहा।

वहीं शनिवार को पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में एयर क्वॉलिटी मध्यम श्रेणी में रही, इन तीनों में AQI क्रमश: 123, 149 और 109 रहा। 

वहीं, शनिवार को दिल्ली में अधिकमत और न्यूनतम तापमान क्रमश: 8 से 24 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि आर्द्रता 46 फीसदी रहेगी। 

इससे पहले दिल्ली सरकार ने पराली जलाए जाने को राजधानी में प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारकों में से एक बताया था। लेकिन गुरुवार (5 दिसंबर) तक दिल्ली के प्रदूषण में पराली जलाए जाने का योगदान महज 9 फीसदी था। 

25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया था। साथ ही कोर्ट ने दिल्ली, केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए प्रदूषण नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया था।

Web Title: Delhi Air Quality reaches in Very Poor category, Index Crosses 380 Mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे