Delhi Air Quality: जहरीली हवा में घुट रहा दम, ऑड-ईवन फॉर्मूला होगा लागू!

By धीरज मिश्रा | Published: November 18, 2023 09:22 AM2023-11-18T09:22:18+5:302023-11-18T09:33:15+5:30

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा बेहद ही खराब स्थिति में है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के आस-पास दर्ज किया गया है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में भी जहरीली हवा में ही सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

delhi air quality not improves very poor category with aqi 398 back odd even formula | Delhi Air Quality: जहरीली हवा में घुट रहा दम, ऑड-ईवन फॉर्मूला होगा लागू!

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में हवा बेहद ही खराब श्रेणी में, एक्यूआई 400 के पास दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला को लागू करने पर हो सकता है विचार दिल्ली सरकार हवा में सुधार के लिए करेगी बैठक, सभी अधिकारी रहेंगे मौजूद

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा बेहद ही खराब स्थिति में है। कई इलाकों में एक्यूआई 400 के आस-पास दर्ज किया गया है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को आने वाले दिनों में भी जहरीली हवा में ही सांस लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एक बार फिर दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला को लागू करने पर विचार कर सकते हैं।

यहां जानकारी के लिए बताते चले कि दीपावली से पहले दिल्ली सरकार ने फैसला लिया था कि 13 नवंबर से एक सप्ताह के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू होगा।

लेकिन, दिल्ली में हुई बरसात की वजह से दिल्ली की जहरीली हवा में काफी सुधार हुआ था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन फॉर्मूला को स्थगित कर दिया था। हालांकि, सरकार ने कहा था कि दिल्ली की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि सरकार ने दिल्ली की हवा को सुधारने के लिए कृत्रिम वर्षा करवाने पर भी विचार किया था।

398 एक्यूआई दर्ज किया गया

राजधानी दिल्ली में बीते तीन दिनों में प्रदूषित हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। शनिवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर ) के अनुसार, शनिवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 398 दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 6 बजे दर्ज किए गए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में वायु गुणवत्ता 396, न्यू मोती बाग में 350, आईजीआई हवाईअड्डा क्षेत्र में 465 और नेहरू नगर में 416 दर्ज की गई। यह बहुत ही खराब श्रेणी है।

अगर शुक्रवार शाम की बात करे तो एक्यूआई 405 था। गुरुवार को 419, बुधवार को 401, मंगलवार को 397 और सोमवार को 358 और रविवार को 218 दर्ज किया गया। दिल्ली में खराब हवा में सुधार के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भी दिल्ली-एनसीआर को सख्त निर्देश दिया है कि वह इसके लिए उचित कदम उठाए।

Web Title: delhi air quality not improves very poor category with aqi 398 back odd even formula

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे