दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत, पर कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, अगले एक-दो दिन में बारिश के आसार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 5, 2019 08:37 AM2019-11-05T08:37:13+5:302019-11-05T08:38:08+5:30

Delhi Air pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन कई इलाकों में अब भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में है

Delhi Air pollution: continues to be in severe' category and affect visibility in city | दिल्ली में प्रदूषण से थोड़ी राहत, पर कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, अगले एक-दो दिन में बारिश के आसार

दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बना हुआ है

दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण में थोड़े सुधार के बाद मंगलवार सुबह स्थिति फिर से खराब होती दिख रही है। कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में है और इससे शहर की दृश्यता भी प्रभावित हुई है।

एएनआई के मुताबिक, मंगलवार सुबह लोधी रोड क्षेत्र में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। यहां प्रमुख प्रदूषण पीएम 2.5 500 पर और पीएम 10 413 पर दर्ज हुआ, ये दोनों ही गंभीर श्रेणी में आते हें। वहीं प्रदूषण की वजह से शहर की दृश्यता पर भी असर पड़ रहा है। अक्षरधाम और सिग्नेचर ब्रिज में प्रदूषण की वजह से दृश्यता बेहद खराब है।  

वहीं नोएडा के सेक्टर-62 में AQI 394 है, जो बेहद खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, हरियाणा में भी प्रदूषण की मार जारी है और गुरुग्राम के एनआईएसई ग्वाल पहाड़ी इलाके में AQI 396 है जो बेहद खराब है।  

सोमवार को हुआ था प्रदूषण में सुधार

इससे पहले सोमवार को दिल्ली के एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में मामूली सुधार हुआ था और ये 'गंभीर श्रेणी' से 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गई थी। हवा की गति में बढ़ोतरी होने से दिल्ली वासियों को करीब एक हफ्ते से दम घोंटने वाले प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी। रविवार को प्रदूषण स्तर के तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोमवार को शाम 4 बजे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 407 दर्ज किया, जो रात 8.30 बजे गिरकर 370 (बेहद खराब श्रेणी) हो गया। 

अगले एक-दो दिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, महाचक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बुधवार और गुरुवार को बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति सुधर सकती है।

सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों ने प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कई कदमों की चर्चा की। इन कदमों पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाने और पूरे राज्य में प्रदूषण हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव करना शामिल है।

Web Title: Delhi Air pollution: continues to be in severe' category and affect visibility in city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे