दिल्ली: दो साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी नाबालिग पकड़ा गया

By भाषा | Updated: February 11, 2021 22:53 IST2021-02-11T22:53:29+5:302021-02-11T22:53:29+5:30

Delhi: A minor accused of raping a two-year-old child was caught | दिल्ली: दो साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी नाबालिग पकड़ा गया

दिल्ली: दो साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी नाबालिग पकड़ा गया

नयी दिल्ली, 11 फरवरी पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर क्षेत्र में कथित तौर पर एक नाबालिग लड़के पर यौन हमला करने के आरोप में 16 साल के एक लड़के को पकड़ लिया गया ।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोपी बिहार का निवासी है और पीड़ित के घर पर पिछले ढाई साल से घरेलू सहायक के तौर पर काम कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित के पिता द्वारा मंगलवार को मामले की जानकारी दी गई जिनका आरोप है कि उनके दो साल के बच्चे के साथ घरेलू सहायक ने दुष्कर्म किया।

अपनी शिकायत में पीड़ित के पिता ने कहा कि घरेलू सहायक बच्चे को सुलाने के बहाने लेकर गया।

उन्होंने कहा कि जब बच्चे की मां काम में व्यस्त थीं तब आरोपी बच्चे को लेकर घर के प्रथम तल पर गया और दरवाजा बंद कर बच्चे के साथ दुष्कर्म किया।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बच्चे को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया और आरोपी के विरुद्ध पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि तकनीक की सहायता से आरोपी लड़के को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया और उसे नाबालिग न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया जिसके बाद उसे सुधार गृह भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: A minor accused of raping a two-year-old child was caught

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे