Delhi 7 Lok Sabha Election: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस दिन होगा मतदान

By धीरज मिश्रा | Published: March 16, 2024 03:56 PM2024-03-16T15:56:51+5:302024-03-16T16:29:08+5:30

Delhi 7 Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस दिन वोट डाले जाएंगे।

Delhi 7 Lok Sabha Election Date Announce bjp congress aam aadmi party | Delhi 7 Lok Sabha Election: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस दिन होगा मतदान

Photo credit twitter

Highlightsबीजेपी ने सभी सात सीटों पर उतारे उम्मीदवार आप ने चार सीटों पर उतारे उम्मीदवार तीन सीटों पर कांग्रेस घोषित करेगी उम्मीदवार

Delhi 7 Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। इसी के साथ ही दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर इस दिन वोट डाले जाएंगे। दिल्ली में छठे चरण में होगा लोकसभा का चुनाव। 25 मई को होगी वोटिंग। 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव 2024, वोटों की गिनती 4 जून को होगी। लोक सभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। लोक सभा चुनावों के लिए दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। लोक सभा चुनावों के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा।

चलिए आपको विस्तार से समझाते हैं। दिल्ली में सात लोकसभा की सीटें हैं। मौजूदा समय में इन सभी सात सीटों पर भाजपा के सांसद हैं। बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी को बीजेपी ने तीसरी बार टिकट दिया है।

बाकी छह मौजूदा सांसदों का टिकट काट लिया गया है। दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर साल 2014 से 2019 के चुनावों में बीजेपी ने क्लीन स्विप किया। कांग्रेस-आप के उम्मीदवारों ने बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया। बीजेपी को विश्वास है कि इस बार भी सभी सात सीटें बीजेपी की झोली में जाएगी। इधर सात सीटों पर कांग्रेस-आप ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। आप ने चार सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। कांग्रेस तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी।

2014-2019 में किसे कितने वोट मिले 

साल 2014 में बीजेपी ने सात सीटें जीती। बीजेपी को 46.6 फीसदी वोट शेयर के साथ 38 लाख 38 हजार 850 वोट मिले। आम आदमी पार्टी को 27 लाख 22 हजार 887 वोट मिले थे। साल 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 56.9 फीसदी वोट शेयर के साथ सात सीटें जीती। बीजेपी को ही 49 लाख 8 हजार 541 वोट मिले थे। 22.6 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस को कुल मिलाकर 19 लाख 53 हजार 900 वोट मिले थे और पार्टी सात में पांच सीटों पर रनरअप रही थी।

दिल्ली में मतदाता

चुनाव आयोग की वेबसाइट के तहत कुल 1,47,18,119 मतदाता हैं। इनमें से 79,86,572 पुरुष मतदाता और 67,30,371 महिला मतदाता हैं। वहीं 1,176 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

दिल्ली की सात लोकसभा सीट पर आप-इंडिया के प्रत्याशी

नई दिल्ली से बीजेपी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज, आप से सोमनाथ भारती, चांदनी चौक से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार कमलजीत सहरावत आप से महाबल मिश्रा, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी आप से सहीराम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा आप से कुलदीप कुमार, उत्तर पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया।

Web Title: Delhi 7 Lok Sabha Election Date Announce bjp congress aam aadmi party