दिल्ली : सितंबर में आर्म्स एक्ट के तहत 54 मामले दर्ज

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:47 IST2021-10-10T16:47:07+5:302021-10-10T16:47:07+5:30

Delhi: 54 cases registered under Arms Act in September | दिल्ली : सितंबर में आर्म्स एक्ट के तहत 54 मामले दर्ज

दिल्ली : सितंबर में आर्म्स एक्ट के तहत 54 मामले दर्ज

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर दिल्ली पुलिस के तीन जिला क्षेत्रों में केवल सितंबर महीने में शस्त्र अधिनियम के तहत 54, आबकारी अधिनियम के तहत 51 और राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत नौ मामले दर्ज किए गए थे। आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई है।

आंकड़ों के मुताबिक उत्तर पश्चिमी जिले की पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 15 मामले दर्ज किए हैं और इससे जुड़े 19 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल तीन आग्नेयास्त्र और 13 चाकू बरामद किए गए।

आंकड़ों के अनुसार बाहरी जिले की पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत 29 मामले दर्ज कर 38 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से आठ देसी समेत कुल 12 पिस्तौल, 23 कारतूस और 25 चाकू बरामद किए गए।

वहीं, उत्तर-पूर्वी जिले में शस्त्र अधिनियम के 10 मामले दर्ज किए गए तथा तीन देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और छह चाकू बरामद किए गए।

आंकड़ों के मुताबिक उत्तरी जिले में 22 लोगों को गिरफ्तार कर 14 पिस्तौल, 17 कारतूस और 10 चाकू बरामद किए गए। इस जिले में शस्त्र अधिनियम के तहत कितने मामले दर्ज किए गए, इसका पता नहीं चल सका है।

दिल्ली के उत्तर पश्चिम, उत्तर और बाहरी जिले में पिछले महीने आबकारी अधिनियम के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से उत्तर पश्चिम में 15, उत्तर में 23 और बाहरी जिले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उत्तर पश्चिमी जिले में आबकारी अधिनियम के तहत कुल 15 मामले दर्ज कर शराब की 1,586 बोतलें बरामद की गई, जबकि बाहरी जिले में 26 मामले दर्ज किए गए और वहां से शराब की 2,583 बोतलें जब्त की गईं।

इसके अलावा उत्तर और उत्तर-पूर्वी जिले में क्रमश: 9,114 और 878 बोतलें बरामद हुई हैं। इसके अलावा बाहरी दिल्ली जिला क्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज किए गए और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 55.210 किलो गांजा, 4.1 ग्राम स्मैक और 167 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी थी।

उत्तर पश्चिमी जिले में ऐसे तीन मामले दर्ज किए और इस अधिनियम के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 4.884 किलो गांजा और 510 ग्राम चरस बरामद हुई है।

उत्तरी जिले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 352 ग्राम हेरोइन और 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई। गौरतलब है कि दिल्ली को पुलिस के अंतर्गत 15 जिला क्षेत्रों में विभाजित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: 54 cases registered under Arms Act in September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे