नई दिल्ली: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1320 मामले सामने आए हैं। इस तरह दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बड़कर 27654 हो गए हैं।
इस समय में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 16229 हो गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक भी लोगों की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में अब तक कुल 761 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
इसके अलावा, बता दें कि दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि अस्पतालों में कोरोना के हल्के और बिना लक्षण वाले जो मरीज एडमिट हैं उनको 24 घंटे में डिस्चार्ज किया जाए। दिल्ली के अस्पतालों से लगातार कोरोना मरीजों की तरफ से शिकायतें आ रही हैं कि उनको बेड नहीं दिए जा रहे हैं जिसके बाद दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि किसी कोरोना हॉस्पिटल में अगर कोई कोरोना संदिग्ध एडमिट है तो उसको अलग वार्ड में रखा जाए और कोरोना मरीजों लिए जो आइसोलेशन बेड्स निर्धारित हैं उनको कोरोना संदिग्धों को ना दिया जाए। आदेश में लिखा है कि ये संज्ञान में आया है कि बहुत से बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मामले भी अस्पताल में एडमिट किए गए गए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के 2739 नए मामले आए सामने-
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 2739 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 82968 हो गई। शनिवार को महाराष्ट्र में 120 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई और मरने वालों का आंकड़ा 2969 पहुंच गया।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बताया, "महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के कारण 120 लोगों की मौत हुई और 2739 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 82968 हो गई, जिनमें से 37390 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 2969 मौतें भी शामिल हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 46080 हो चुकी है, जिसमें से 1698 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।
गुजरात में कोरोना वायरस के 498 नये मामले आए सामने
गुजरात में शनिवार को कोराना वायरस के कुल 498 ताजा केस आए, जबकि 24 घंटों में 29 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब राज्य में कुल मामले बढ़कर 19617 हो गए हैं, जबकि अब तक इस महामारी से 1219 मौतें हुई हैं।
बता दें कि भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है। देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के एक 36 वर्षीय कर्मचारी की कोविड-19 से मौत हो गई। वहीं एक्सचेंज के नौ अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।