रक्षा मंत्रालय ने वाइस एडमिरल बिमल वर्मा की याचिका खारिज की, नए नौसेना अध्यक्ष की नियुक्ति पर उठाए थे सवाल

By स्वाति सिंह | Published: May 18, 2019 02:52 PM2019-05-18T14:52:25+5:302019-05-18T15:07:37+5:30

सरकार ने सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया था। वह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 30 मई को सेवानिवृत हो जायेंगे। 

Defence Ministry rejects Vice Admiral Bimal Verma's plea challenging appointment of Navy Chief | रक्षा मंत्रालय ने वाइस एडमिरल बिमल वर्मा की याचिका खारिज की, नए नौसेना अध्यक्ष की नियुक्ति पर उठाए थे सवाल

नौसेना के वरिष्ठतम कमांडर वर्मा अपने जूनियर वाइस एडरमिरल सिंह की शीर्ष पद पर नियुक्ति का विरोध कर रहे थे।

Highlightsनौसेना के वरिष्ठतम कमांडर वर्मा अपने जूनियर वाइस एडरमिरल सिंह की शीर्ष पद पर नियुक्ति का विरोध कर रहे थे।अपनी नयी याचिका में वर्मा ने कहा है कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय में कानूनी शिकायत दी थी

रक्षा मंत्रालय ने वाइस एडमिरल बिमल वर्मा द्वारा दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। इस याचिका में बिमल ने अगले नौसेना अध्यक्ष के तौर पर वाइस एडमिरल करमबीर सिंह की नियुक्ति को चुनौती दी थी। उनका कहना था कि मेरे सीनियर होने के बावजूद करमबीर सिंह को नौसेना अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद 10 अप्रैल को वर्मा ने रक्षा मंत्रालय में वैधानिक शिकायत दर्ज कराई थी।

सुनवाई के दौरान मंत्रालय ने कहा 'केंद्र सरकार ने 10 अप्रैल को दाखिल की गई वर्मा की वैधानिक शिकायत पर विचार किया, जिसे उन्होंने खुद को नौसेना अध्यक्ष न बनाए जाने को लेकर दाखिल की थी। उनकी इस याचिका को योग्यता रहित पाते हुए खारिज किया जाता है। परीक्षण करने पर केंद्र सरकार पैमानों को कुछ पैमानें हैं जिसमें नौसेना अधिकारी के तौर पर अयोग्य पाया गया।'

नौसेना के वरिष्ठतम कमांडर वर्मा अपने जूनियर वाइस एडरमिरल सिंह की शीर्ष पद पर नियुक्ति का विरोध कर रहे थे। अपनी नयी याचिका में वर्मा ने कहा है कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय में कानूनी शिकायत दी थी और वाइस एडरमिरल सिंह की अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी थी एवं उससे अपनी शिकायत पर दस दिनों के अंदर जवाब मांगा था। 

उन्होंने कहा था कि वह न्यायाधिकरण से फिर से संपर्क कर रहे हैं क्योंकि मंत्रालय का उनकी शिकायत पर अबतक जवाब नहीं आया है। वाइस एडमिरल वर्मा नौसेना के कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। 

बता दें कि सरकार ने सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख नियुक्त किया था। वह एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे जो 30 मई को सेवानिवृत हो जायेंगे। 

Web Title: Defence Ministry rejects Vice Admiral Bimal Verma's plea challenging appointment of Navy Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे