रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का करारा जवाब, कहा- सेनाओं के पास नहीं है फंड की कमी, खरीद सकते हैं हथियार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 16, 2018 00:17 IST2018-03-16T00:17:16+5:302018-03-16T00:17:16+5:30

भारत की तीनों सेनाओं के लिए हथियारों की कमी पर देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बात रखी है।

defence minister nirmala sitharamam reply to parliament on the issue of shortage of funds for the military | रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का करारा जवाब, कहा- सेनाओं के पास नहीं है फंड की कमी, खरीद सकते हैं हथियार

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का करारा जवाब, कहा- सेनाओं के पास नहीं है फंड की कमी, खरीद सकते हैं हथियार

नई दिल्ली(16 मार्च): भारत की तीनों सेनाओं के लिए हथियारों की कमी पर देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बात रखी है। सेनाओं के लिए हथियारों की कमी व आधुनिकीकरण में पैसों की कमी पर संसद की रक्षा संबंधी स्थायी समिति में सवाल उठाए गए थे। जिसका उन्होंने जवाब दिया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सेनाओं के आधुनिकीकरण और जरूरी गोला बारूद खरीदने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है।सेना को जब जब जित

ने हथियार चाहिए होंगे खरीदे जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश की सेनाओं को उर जरूरी हथियार और साजो सामान खरीदने के  सेनाओं के उप सेना प्रमुखों को जरूरी वित्तीय ताकत दी गई है। जिसमें जब भी वह चाहें अपनी जरुरत के हिसाब से सेना के लिए हथियार खरीद सकते हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि रक्षा संबंधी संसदीय समिति ने जो सवाल उठाए हैं, उनका वह अभी जवाब नहीं दे सकतीं, क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है और उसका जवाब वह संसद में ही देंगी क्योंकि इसका जवाब अभी देना सही नहीं होगा।रक्षा मंत्री ने यह बातें जाने-माने रक्षा जानकार ब्रिगेडियर गुरमीत कंवल की पुस्तक के लॉन्च के मौके पर अपनी बात रखी है।

जानें क्या है मामला

खबर के अनुसारमंगलवार को लोकसभा में पेश संसद की रक्षा मामलों की स्थाई समिति की रिपोर्ट में सेनाओं में आधुनिकीकरण में पैसे की कमी लेकर गंभीर चिंता जताई थी। जिस पर आज उन्होंने जवाब पेश किया है।

Web Title: defence minister nirmala sitharamam reply to parliament on the issue of shortage of funds for the military

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे