बंगाल के नदिया में सड़क हादसे में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हूं: प्रधानमंत्री मोदी
By भाषा | Updated: November 28, 2021 17:09 IST2021-11-28T17:09:54+5:302021-11-28T17:09:54+5:30

बंगाल के नदिया में सड़क हादसे में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हूं: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, 28 नवंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में रविवार तड़के एक शव लेकर जा रहा वाहन सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया और इस घटना में शव यात्रा में शामिल कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पश्चिम बंगाल के नदिया में सड़क हादसे में लोगों की मौत होने से बहुत दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।