राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा-मेरा नहीं, समाजवादी पार्टी का RSS और BJP से है गहरा जुड़ाव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 18:38 IST2019-09-25T18:17:27+5:302019-09-25T18:38:17+5:30
पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक विचारक, दार्शनिक और राजनीतिक पार्टी भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक रहे हैं। वो एक समावेशी विचारधारा के समर्थक थे। जो एक मजबूत भारत का निर्माण करना चाहते थे। उनका राजनीति के अलावा साहित्य की तरफ भी काफी झुकाव था।

राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा-मेरा नहीं, समाजवादी पार्टी का RSS और BJP से है गहरा जुड़ाव
राज्यसभा सांसद ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने एकात्मवाद का सिद्धांत की सराहना की है। अमर सिंह ने ट्वीट किया 'मैं कभी भी गहराई से आरएसएस या बीजेपी से नहीं जुड़ा था, लेकिन मेरी राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी इन दलों के साथ और दीनदयाल उपाध्याय जी के साथ गहरा जुड़ाव था। मुझे याद है कि भारत के इस महान सपूत का एकात्मवाद का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है।'
बता दें कि उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के कमजोर तबके के उत्थान के लिए उनके प्रयासों को याद किया। नायडू ने ट्वीट किया, 'आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर आधुनिक भारत के मूर्धन्य विचारक की पावन स्मृति को प्रणाम करता हूं।’’
I had never been deeply associated either with @RSSorg or with @BJP4India but my political party @samajwadiparty had deep connectivity with these parties & with #DeenDayalUpadhyay ji. I remember this great son of India’s who’s theory of Ekatmawad is still relevant today. 🙏🙏
— Amar Singh (@AmarSinghTweets) September 25, 2019
उन्होंने कहा 'उपाध्याय जी भारत की सामाजिक सच्चाइयों से भलीभांति परिचित थे, उनके एकात्म मानवतावाद ने सदियों से समाज के हाशिए पर खड़े दुर्बल वर्गों को सामाजिक आर्थिक विकास की मूलधारा में सम्मिलित करने के लिए अंत्योदय जैसे विशेष प्रयास करने का आग्रह किया था।' उपराष्ट्रपति ने कहा, 'उपाध्याय जी का मानना था कि प्रकृति सम्मत विकास ही संस्कृति है, प्रकृति विरुद्ध विकास समाज में विकृति पैदा करता है। समावेशी विकास ही स्थाई विकास है।'
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल उपाध्याय को भारत का महान नेता बताया। मोदी ने ट्वीट किया, 'कमजोर तबके की सेवा करने का उनके जीवन का संदेश दूर-दूर तक गूंजता है।' प्रधानमंत्री ने जन संघ नेता के संबंध में उनके भाषण का एक छोटा सा वीडियो भी साझा किया। दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 1916 में मथुरा में हुआ था।