पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित करें, प्राथमिकता के आधार पर हो टीकाकरण : एडिटर्स गिल्ड

By भाषा | Updated: April 15, 2021 19:13 IST2021-04-15T19:13:54+5:302021-04-15T19:13:54+5:30

Declare journalists as front-line employees, should be vaccinated on priority: Editors Guild | पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित करें, प्राथमिकता के आधार पर हो टीकाकरण : एडिटर्स गिल्ड

पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित करें, प्राथमिकता के आधार पर हो टीकाकरण : एडिटर्स गिल्ड

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति कर्मचारी घोषित किया जाए और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।

गिल्ड ने एक बयान में कहा कि समाचार संगठन लगातार महामारी, चुनाव और अन्य समसामयिक मामलों को कवर कर रहे हैं जिससे पाठकों तक खबरों व सूचनाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।

बयान में कहा गया, “समाचार मीडिया आवश्यक सेवाओं में शामिल है। इसलिये यह उचित होगा कि पत्रकारों को संरक्षण के दायरे में लाया जाए, खासतौर पर संक्रमण के मामलों के बड़ी संख्या में बढ़ने को देखते हुए।”

इसमें कहा गया कि द एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) केंद्र सरकार से अनुरोध करता है कि पत्रकारों को अग्रिम पंक्ति का कर्मचारी घोषित किया जाए और अन्य अग्रिम पंक्ति के कर्मियों की तरह इन्हें भी टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Declare journalists as front-line employees, should be vaccinated on priority: Editors Guild

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे