कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय किसानों के संघर्ष का नतीजा : शिवपाल

By भाषा | Updated: November 20, 2021 22:31 IST2021-11-20T22:31:37+5:302021-11-20T22:31:37+5:30

Decision to withdraw agricultural laws is the result of farmers' struggle: Shivpal | कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय किसानों के संघर्ष का नतीजा : शिवपाल

कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय किसानों के संघर्ष का नतीजा : शिवपाल

इटावा (उप्र), 20 नवंबर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का केंद्र का निर्णय किसानों के संघर्ष का नतीजा है और लगातार किसानों के विरोध ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया।

इटावा में शनिवार को शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारी मांग है कि किसान आन्दोलन के दौरान मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए और शहीद किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।’’ उन्होंने आंदोलन के दौरान किसानों को हुई क्षति की आर्थिक भरपाई की भी मांग की।

एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि अगर सरकार यह निर्णय कुछ पहले ले लेती तो कितने ही किसानों की जान बचाई जा सकती थी और जनता को भी होने वाली परेशानी से बचा जा सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to withdraw agricultural laws is the result of farmers' struggle: Shivpal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे