दिल्ली में स्कूलों को खोलने का फैसला अपरिपक्व, पुनर्विचार करे केजरीवाल सरकार: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख

By भाषा | Published: September 4, 2021 10:21 PM2021-09-04T22:21:18+5:302021-09-04T22:21:18+5:30

Decision to open schools in Delhi immature, Kejriwal government should reconsider: Delhi Congress chief | दिल्ली में स्कूलों को खोलने का फैसला अपरिपक्व, पुनर्विचार करे केजरीवाल सरकार: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख

दिल्ली में स्कूलों को खोलने का फैसला अपरिपक्व, पुनर्विचार करे केजरीवाल सरकार: दिल्ली कांग्रेस प्रमुख

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को खोलने का अरविंद केजरीवाल सरकार का फैसला अपरिपक्व है और यह बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और स्कूलों को बंद करना चाहिए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘विशेषज्ञों की मानें तो कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अक्टूबर महीने में कोविड पीक पर होगा तथा केजरीवाल सरकार का त्योहारों के सीजन से पूर्व स्कूल खोलने का निर्णय दिल्ली में स्कूली बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह अपरिपक्व फैसला है।’’ उनके मुताबिक, ‘‘देश के जिन राज्यों में स्कूल खोले गए हैं, वहां स्कूली बच्चों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों की जान जोखिम में न डालकर दिल्ली के स्कूलों को तुरंत बंद कर देना चाहिए।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘कहीं केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों के दवाब में आकर तो स्कूल खोलने का फैसला नहीं लिया है, जो सिर्फ छात्रों से फीस उगाही करना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to open schools in Delhi immature, Kejriwal government should reconsider: Delhi Congress chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे