लंदन में गुरु नानक के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने का फैसला

By भाषा | Published: November 30, 2020 10:36 PM2020-11-30T22:36:42+5:302020-11-30T22:36:42+5:30

Decision to name a passage in London after Guru Nanak | लंदन में गुरु नानक के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने का फैसला

लंदन में गुरु नानक के नाम पर एक मार्ग का नामकरण करने का फैसला

लंदन, 30 नवंबर पश्चिमी लंदन की एक कौंसिल ने कहा कि उसने पंजाबी समुदाय की अच्छी खासी संख्या वाले उपनगर साउथऑल में एक सड़क का नाम गुरु नानक रोड रखने का फैसला किया है। गुरुनानक के 551 वें प्रकाश पर्व पर इस बारे में सोमवार को घोषणा की गयी।

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन के बाद ब्रिटेन की राजधानी के कई महत्वपूर्ण स्थानों के नामों की समीक्षा करने का फैसला किया गया था। इसी के तहत हैवलॉक रोड का नाम गुरुनानक के नाम पर रखने का फैसला किया गया।

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ प्रदर्शन के दौरान दासता और उपनिवेशवाद से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों को निशाना बनाया गया और कई प्रतिमाओं को हटा दिया गया ।

वर्ष 1857 में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ भारतीय विद्रोह को दबाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेजर जनरल सर हेनरी हैवलॉक के नाम पर मार्ग का नाम हैवलॉक रोड रखा गया था ।

एलिंग कौंसिल ने कहा कि किंग स्ट्रीट और मेरिक रोड के बीच हैवलॉक रोड का नाम बदलने का फैसला किया गया। यहीं पर पास में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साउथऑल भी है । ब्रिटेन में यह सबसे बड़े गुरुद्वारों में शामिल है।

यह नया नाम 2021 में लागू होगा और इस संबंध में कौंसिल लोगों, कारोबारियों और संगठनों को पत्र लिखकर सूचित करेगी।

कारोबार और सामुदायिक सेवा के लिए एलिंग कौंसिल के कैबिनेट सदस्य कौंसिलर कमलजीत ढिंढसा ने कहा,‘‘मैं इस बदलाव का स्वागत करता हूं । एलिंग की विविधता हमारी ताकत है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि जहां हम रहते हैं वहां सड़क, चौक, इमारतों के नामों में यह विविधता दिखे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision to name a passage in London after Guru Nanak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे